Highlights
साढ़े चार साल से जनता की याद नहीं आई और अब चुनाव के समय विकास के लिए घोषणाओं की बात कर रहे हैं। जो सीएम गहलोत पूरे कार्यकाल के दौरान अपनी कुर्सी को बचाने में लगे रहे और जनता अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सड़क पर प्रदर्शन करती रही।
जयपुर | आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने मुख्यमंत्री के ट्वीट को लेकर कहा कि ट्वीट के माध्यम से जनता को सरप्राइज़ देने की बात कह कर जनता को गुमराह कर रहे मुख्यमंत्री।
पालीवाल ने कहा कि घोषणा जीवी मुख्यमंत्री हर रोज नया शिगूफा छोड़ रहे हैं। अब एक नया चस्का लगा है सरप्राइज़ ट्वीट का।
साढ़े चार साल से जनता की याद नहीं आई और अब चुनाव के समय विकास के लिए घोषणाओं की बात कर रहे हैं। जो सीएम गहलोत पूरे कार्यकाल के दौरान अपनी कुर्सी को बचाने में लगे रहे और जनता अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सड़क पर प्रदर्शन करती रही। वही सीएम गहलोत ट्वीट कर प्रदेश को बड़ा सरप्राइज देने की बात कह रहे हैं।
जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार, खराब कानून व्यवस्था, बेरोजगार युवाओं के हितों पर कुठाराघात और पानी की किल्लत जैसी समस्याओं पर कुछ नही किया। जबकि बीजेपी भी अब चुनावी मौसम में रैलियां निकालकर जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने की कोशिश कर रही है।
नवीन पालीवाल ने कहा कि कांग्रेस के साढ़े चार साल के शासनकाल में प्रदेश का शायद ही कोई ऐसा महकमा होगा जिसे अपनी मांगों और समस्याओं के लिए सड़क पर उतरकर प्रदर्शन न करना पड़ा हो। जबकि यही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उन सभी मुद्दों पर चुप्पी साधे रहे, जब ज्यादा ही दबाव पड़ा तो टीम गठित कर समस्याओं को सुना गया।
सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए नवीन पालीवाल ने कहा कि अब चुनाव नजदीक आ रहा है तो सीएम गहलोत ट्वीट कर कह रहे हैं कि बस आने वाली है घड़ी, इनामों की लगेगी झड़ी।
पालीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को विकास करने का मौका दिया लेकिन उनके नेताओं और सीएम गहलोत ने उस मौके का इस्तेमाल निजी स्वार्थ के लिए किया।
इसलिए कांग्रेस के लिए अब जाने वाली है घड़ी। पालीवाल ने कहा कि सीएम साहब प्रदेश की जनता आपको और कांग्रेस को समझ चुकी है इसलिए कांग्रेस को दी गई घड़ी ( समय) अब जाने वाली है। क्योंकि जो समय की कद्र नहीं करता समय उसकी भी कद्र नहीं करता।