चाय की थड़ी पर चाकूबाजी: बीकानेर में सनसनीखेज वारदात- गर्दन और सीने में चाकू से वार कर मार डाला 

सनसनीखेज घटना बीकानेर शहर के जय नारायण व्यास थाना क्षेत्र स्थित गोल मार्केट की है। यहां वंडरपुरी टी शॉप पर युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी गई है। 

बीकानेर | राजस्थान में अपराध किस कदर बढ़ गए है इसका एक और मामला बीकानेर से सामने आया है। 

यहां बेखौफ बदमाश लड़कों ने एक युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी है। 

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। चाय की थड़ी पर बैठे 4 बदमाश लड़कों ने अचानक युवक पर हमला बोला और उसे मौत के घाट उतारकर फरार हो गए। 

जानकारी के अनुसार ये सनसनीखेज घटना बीकानेर शहर के जय नारायण व्यास थाना क्षेत्र स्थित गोल मार्केट की है। यहां वंडरपुरी टी शॉप पर युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी गई है। 

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है लेकिन शुक्रवार सुबह विप्र समाज के लोगों ने इस वारदात पर रोष जताते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया।

पुलिस के अनुसार गंगाशहर का रहने वाला यश ओझा और उसका दोस्त प्रियांशु का पहले से ही कुछ लोगों से झगड़ा चल रहा था।

गुरुवार रात करीब 10 बजे यश और प्रियांशु वंडरपुरी टी स्टॉल पर बैठे पहुंचे। यश ने अपना मुंह कपड़े से ढका हुआ था। 

पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात में पता चला है कि यहां पहले से ही 4 युवक बैठे थे। 

इस दौरान यश ने एक लड़के को इशारा किया और अपने साथ बाहर आने को कहा। ऐसे में किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया।

ऐसे में लड़के के साथियों ने यश और उसके दोस्त पर हमला बोल दिया। इस दौरान एक लड़के ने जेब से चाकू निकाला और यश पर हमला कर दिया। 

लड़के ने यश की गर्दन और सीने में करीब पांच बार वार किया जिससे यश निढाल होकर गिर पड़ा। प्रियांशु भी हमले घायल हो गया।

वारदात के बाद यश और प्रियांशु को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यश की मौत हो गई।  वहीं उसके साथी प्रियांशु की हालत गंभीर है।

इस वारदात को लेकर पुलिस का कहना है कि चाय की थड़ी पर हुई इस वारदात में आरोपियों की पहचान कर ली गई है। कुछ लड़कों को हिरासत में ले लिया गया है। जल्द आरोपी को सजा होगी।