राजस्थान में भीषण हादसा: डूंगरपुर में रॉन्ग साइड और तेज रफ्तार बनी 4 लोगों का काल, एक गंभीर
भीषण हादसा डूंगरपुर जिले में देर रात हुआ जिसमें 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और एक युवक गंभीर घायल हो गया। घायल युवक का अस्पताल में उपचार जारी है।
डूंगरपुर | Dungarpur Road Accident: राजस्थान में देर रात आए भूकंप के बाद बड़ा भीषण सड़क हादसा हो गया।
ये भीषण हादसा डूंगरपुर जिले में देर रात हुआ जिसमें 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और एक युवक गंभीर घायल हो गया।
घायल युवक का अस्पताल में उपचार जारी है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में में एनएच-48 पर खजुरी की नाल के पास हुआ।
रॉन्ग साइड और तेज रफ्तार बनी कारण
बताया जा रहा है कि रॉन्ग साइड में चल रही कार अचानक एक बस में जा घुसी। कार की रफ्तार भी काफी तेज बताई जा रही है।
इस भीषण भिड़ंत के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा होते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से कार में फंसे शवों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
गुजरात के रहने वाले हैं सभी मृतक
पुलिस के अनुसार, चारों मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
मरने वाले सभी लोग गुजरात के शामलाजी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस हादसे की छानबीन करने में जुटी है। शुरूआती तौर पर हादसे का कारण कार की तेज रफ्तार और गलत दिशा मानी जा रही है।
शनिवार को चारों शवों का पोस्टमार्टम कर परिवार को सौंप दिए जाएंगे।
हादसा के बाद नेशनल हाईवे 48 पर लंबा जाम लग गया। ऐसे में वाहन चालकों को कई घंटे तक परेशानी से गुजरना पड़ा।
पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को सड़क किनारे करवाया। तब जाकर मार्ग सुचारू रूप से शुरू हो पाया।