भरतपुर को मिला नया कलेक्टर: अचानक बदले गए एक आईएएस अधिकारी और 5 आईपीएस ऑफिसर
निर्वाचन विभाग की गाज कई अधिकारियों पर गिरी है। निर्वाचन विभाग के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने एक आईएएस अधिकारी व 5 आईपीएस अधिकारियों के तबादलें कर दिए हैं।
जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग बेहद सख्त रूख अपनाता दिख रहा है।
ऐसे में एक बार फिर से निर्वाचन विभाग की गाज कई अधिकारियों पर गिरी है।
निर्वाचन विभाग के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने एक आईएएस अधिकारी व 5 आईपीएस अधिकारियों के तबादलें कर दिए हैं।
भरतपुर को मिला नया कलेक्टर
कार्मिक विभाग द्वारा किए गए तबादलों के चलते भरतपुर को नया जिला कलेक्टर मिला हैं।
ऐसे में आईएएस अविचल चतुर्वेदी को भरतपुर का नया जिला कलेक्टर बनाया गया है।
इसके अलावा निवार्चन विभाग के निर्देश 5 आईपीएस अधिकारियों के तबादले भी कर दिए गए हैं।
इन IPS अधिकारियों के हुए तबादलें
- राजीव पचार को एसपी हनुमानगढ़ लगाया गया।
- योगेश दाधीच को भिवाड़ी का एसपी बनाया गया है।
- आलोक श्रीवास्तव को डीडवाना कुचामन के एसपी की कमान सौंपी गई है।
- शांतनु कुमार सिंह जयपुर ग्रामीण के एसपी होंगे।
- प्रवीण नायक को नुनावत चुरू के एसपी पद पर नियुक्त किया गया है।