भूकंप से कांपी धरती: चक्रवाती तूफान के खतरे के बीच हिली भारत की धरती, साथ में डोल गए चीन-पाकिस्तान भी

राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। भूकंप के झटके श्रीनगर और पंजाब के कुछ शहरों में भी महसूस किये गए हैं।   जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई है।  

earthquake

नई दिल्ली | देश के कई राज्यों में चक्रवाती तूफान ’बिपरजॉय’ के खतरे के बीच मंगलवार को एक और प्राकृतिक आपदा ने लोगों को डरा और हिला दिया।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। भूकंप के झटके श्रीनगर और पंजाब के कुछ शहरों में भी महसूस किये गए हैं।  

जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई है।  

भूकंप विज्ञान के लिए राष्ट्रीय केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केन्द्र डोडा, जम्मू और कश्मीर में 6 किमी की गहराई में बताया जा रहा है। 

भूकंप के झटके आने से लोगों में दहशत का माहौल हो गया और वे घरों व ऑफिसों से बाहर दौड़ पड़े।

भारत के पड़ोसी पाकिस्तान और चीन भी हिले

भूकंप के ये झटके भारत के पड़ोसी देशों चीन और पाकिस्तान तक महसूस किए गए हैं।