पेड़ पर चढ़ की अठखेलिया: माउंट आबू में दिखा भालुओं का कुनबा

सिरोही: जिले के पर्यटन स्थल माउंट आबू में आये दिन जंगली जानवरों का निकलना जारी है। इसी तरह माउंट के आबादी क्षेत्र में मादा अपने बच्चों के साथ घूमती नजर आयी। स्काउट ट्रेनिग सेन्टर में आये भालुओं के बारे में बात करते हुए स्काउट  सीओ जितेंद्र भाटी ने बताया कि झाड़ियों की ओर चहलकदमी करते नजर आए।

साथ ही फिर कचनार के पेड़ पर चढ़ गया। बच्चो को भी चढ़ाने की कोशिश करने लगी। शोर मचाने के बाद भालू जंगल की तरफ भाग गए। भालुओं की इस चहलकदमी को पर्यटक कौतूहल से देखते रहे।