ओवैसी बोले: मोनू मानेसर को बोलें ’भारत छोड़ो’ उसको तो बना दिया डार्लिंग 

ओवैसी ने ये भी कहा कि आज जो नारा होना चाहिए वह है ’चाइना भारत छोड़ो’। गौरक्षक मोनू मानेसर (Monu Manesar) जो आज आपका ’डार्लिंग’ बन गया है उसको बोलें भारत छोड़ो। 

Asaduddin Owaisi

नई दिल्ली | लोकसभा में राहुल गांधी के ’फ्लाइंग किस’ को लेकर मचे घमासान के बीच अमित शाह के बयानों को लेकर एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भाजपा पर हमला बोला है।

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयानों पर सवाल दागते हुए ओवैसी ने कहा है कि हमारे गृह मंत्री ने बीते दिन कहा कि ’भारत छोड़ो’(Quit India) । मैं कहना चाहता हूं कि अगर इन्हें पता चल जाए कि भारत छोड़ो का ये नारा एक मुसलमान ने दिया था तो वे इसे भी नहीं बोलेंगे।

ओवैसी ने आगे कहा कि यूसुफ मेहर अली ने भारत छोड़ो का नारा बनाया था। जिसको लेकर महात्मा गांधी ने पूरे देश में एक पैगाम दिया।

मोनू मानेसर को बोलें ’भारत छोड़ो’

इसी के साथ ओवैसी ने ये भी कहा कि आज जो नारा होना चाहिए वह है ’चाइना भारत छोड़ो’। गौरक्षक मोनू मानेसर (Monu Manesar) जो आज आपका ’डार्लिंग’ बन गया है उसको बोलें भारत छोड़ो। 

कई घटनाओं पर भाजपा पर दागे सवाल

यहीं नहीं, ओवैसी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान ट्रेन में आरपीएफ कांस्टेबल की गोलीबारी, हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद बुलडोजर कार्रवाई और बिलकिस बानो मामले समेत कई घटनाओं को लेकर भाजपा पर सवाल दागे।

हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने कहा कि भाजपा तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। केंद्र सरकार जो राजनीति कर रही है, उससे नुकसान देश को होगा। मैं पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं कि क्या देश बड़ा है या हिंदुत्व की विचारधारा।

आपको बता दें कि बीते दिन बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा था कि मोदी सरकार के खिलाफ यह अविश्वास प्रस्ताव केवल भ्रम पैदा करने के लिए लाया गया है। 

भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर पीएम ने नारा दिया कि- ’भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, वंशवाद भारत छोड़ो और तुष्टिकरण भारत छोड़ो’।  

इसके जवाब में गुरूवार को ओवैसी ने भाजपा और अमित शाह को निशाने पर लेते हुए जमकर घेरा है।