क्यों जाना पड़ा कोर्ट: ’गदर 2’ रिलीज से पहले अमीषा पटेल का कोर्ट में सरेंडर, ऐसे मुंह छिपाकर पहुंची, पहचानना मुश्किल

अमीषा पटेल के फैंस उनकी आगामी फिल्म गदर 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे है लेकिन उससे पहले ही एक्ट्रेस को कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ रहे है।  एक्ट्रेस शनिवार को धोखाधड़ी के एक मामले में कोर्ट पहुंची, लेकिन इस स्टार को कोई भी पहचान नहीं सका।

amisha patel

मुंबई । बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री अमीषा पटेल जहां अपनी आगामी फिल्म ’गदर 2’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, तो वहीं एक अन्य मामले में उनकी परेशानी बढ़ गई है। 

अमीषा पटेल के फैंस उनकी आगामी फिल्म गदर 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे है लेकिन उससे पहले ही एक्ट्रेस को कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ रहे है। 

एक्ट्रेस शनिवार को धोखाधड़ी के एक मामले में कोर्ट पहुंची, लेकिन इस स्टार को कोई भी पहचान नहीं सका।

कोर्ट पहुंचने के दौरान अमीषा ने अपना पूरा लुक ही चेंज किया हुआ था। 

उन्होंने अपना मुंह एक स्कॉर्फ से कवर किया हुआ था और बिल्कुल साधारण से कपड़ों में वे चुपचाप रांची सिविल कोर्ट में पेश हुई।

यहां एक्ट्रेस ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। 

क्यों जाना पड़ा कोर्ट ?

फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में छाई अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल गूमर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हो रखा है।

दोनों पर पैसे लेकर म्यूजिक एल्बम नहीं बनाने का आरोप है। इसी के साथ उन पर धमकाने का भी आरोप लगा है।

इसके चक्कर में उन्हें कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। 

बता दें कि कोर्ट में पेश होने के बाद अमीषा पटेल को सशर्त जमानत दे दी गई है। 

अब 21 जून को इस मामले में अगली सुनवाई होगी। 

जिसमें कोर्ट का आदेश है कि एक्ट्रेस अमीषा पटेल खुद भी कोर्ट में उपस्थित रहे।

तो ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि, 17 नवंबर 2018 को रांची के अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल गूमर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराया था।

उनका आरोप है कि म्जूयिक मेकिंग के नाम पर अमीषा पटेल ने अजय कुमार सिंह से ढाई करोड़ रुपये लिए, लेकिन उन्होंने म्यूजिक मेकिंग पर काम नहीं किया।

इसके बाद वे करीब 5 सालों तक अदालत और शिकायतकर्ता को गुमराह करती रहीं।