UP पुलिस का एक और एनकाउंटर: ट्रेन में महिला सिपाही पर हमला करने वाला बदमाश अनीस ढेर, दो साथी अस्पताल में 

सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला सिपाही से दरिंदगी करने वाले मुख्य आरोपी अनीस को अयोध्या में पुलिस और एसटीएफ टीम ने एनकाउंटर में ढेर किया है। अनीस के दो साथी आजाद और विशंभर दयाल घायल हैं और पुलिस की गिरफ्तार में हैं। 

Police

लखनऊ |  उत्तर प्रदेश पुलिस का बदमाशों के खिलाफ एनकाउंटर अभियान जारी है। 

एक बार फिर से यूपी पुलिस ने एक बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है, जबकि उसके दो साथी घायल हो गए हैं। 

सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला सिपाही से दरिंदगी करने वाले मुख्य आरोपी अनीस को अयोध्या में पुलिस और एसटीएफ टीम ने एनकाउंटर में ढेर किया है। 

अनीस के दो साथी आजाद और विशंभर दयाल घायल हैं और पुलिस की गिरफ्तार में हैं। 

हालांकि बदमाशों के साथ हुई इस मुठभेड़ में एसओ पुराकलंदर रतन शर्मा व दो अन्य सिपाही के भी घायल हो गए हैं।

बदमाश अनीस के एनकाउंटर में मारे जाने की पुष्टि करते हुए स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला कांस्टेबल पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी अयोध्या के पूरा कलंदर में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया है। 

पुलिस ने उसक दो अन्य साथियों को इनायत नगर से गिरफ्तार कर लिया है। 

अनीस पर पुलिस ने रखा था एक लाख रुपये का इनाम 

पुलिस ने आरोपी अनीस को पकड़ने के लिए एक लाख रुपये का इनाम भी रखा था।

अयोध्या में सावन मेले के दौरान 30 अगस्त को सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में मुख्य आरोपी अनीस और उसके साथियों ने एक महिला पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया था। 

सरयू एक्सप्रेस में अयोध्या जंक्शन पर संदिग्ध परिस्थितियों में खून से महिला पड़ी हुई थी। यात्रियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। 

घटना के बाद एसटीएफ की टीम ने मनकापुर से अयोध्या आने वाले 150 से अधिक लोगों से पूछताछ की थी। जिसमें सीट के विवाद को लेकर बदमाशों ने महिला पर हमला किया था।

मृतक महिला सुलतानपुर जिले में तैनात थी और सावन मेला ड्यूटी के लिए अयोध्या आ रही थी। 

बदमाशों ने महिला के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया था। महिला सिपाही का लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। 

पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान कर उनके बारे में जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की थी।

ऐसे आए पुलिस के चुंगल में 

आरोपियों की जानकारी हाथ लगने के बाद करीब 150 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ कर पुलिस आरोपियों के ठिकाने तक पहुंची। 

शुक्रवार यानि आज सुबह पुलिस की टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए इनायत नगर थाना क्षेत्र में पहुंची और आरोपियों को सरेंडर करने को कहा तो उन्होंने फायरिंग कर दी। मुठभेड़ में दो आरोपी घायल होने के बाद पकड़े गए।

इसी दौरान पूरा कलंदर में अनीस के मौजूद होने की सूचना पर वहां भी पुलिस पहुंची और उसे सरेंडर करने को कहा तो उसने गोली चला दी। ऐसे में पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में गोली चलाई जो अनीस को लगी। 

उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।