चुनाव प्रचार पर निकले थे विधायक: जोगेंद्र सिंह अवाना के काफिले पर फायरिंग और तोड़फोड़,  हथियारबंद बदमाशों ने किया हमला

नदबई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जोगेंद्र सिंह अवाना ( Jogendra Singh Awana) के काफिले पर हमला हो गया। कुछ अज्ञात लोगों ने उनके काफिले में चल रही गाड़ी के शीशे तोड़ डाले। 

Jogendra Singh Awana

भरतपुर | राजस्थान के सियासी रण में सोमवार को भरतपुर जिले में बड़ी वारदात हो गई। 

जिले के नदबई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जोगेंद्र सिंह अवाना ( Jogendra Singh Awana) के काफिले पर हमला हो गया। कुछ अज्ञात लोगों ने उनके काफिले में चल रही गाड़ी के शीशे तोड़ डाले। 

जानकारी के अनुसार बदमाश करीब 50 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए थे। इस मामले को लेकर जोगेंद्र सिंह अवाना ने सेवर थाने में मामला दर्ज कराया है।

इसी के साथ चुनाव आयोग, डीजी और मुख्य सचिव को भी इस बारे में जानकारी दे दी गई है।

खबरों की माने तो विधायक अवाना ने इस हमले का आरोप भाजपा प्रत्याशी जगत सिंह पर लगाया है। 

इस घटना के बाद से नदबई विधानसभा क्षेत्र के लोगों और उनके समर्थकों में आक्रोश फेला हुआ है। 

जनसंपर्क का कार्यक्रम के लिए निकले थे अवाना

कांग्रेस प्रत्याशी जोगेंद्र सिंह अवाना ने इस वारदात को लेकर बताया कि सोमवार को सुबह सेवर पंचायत समिति के 21 गांवों में जनसंपर्क का कार्यक्रम को लेकर उनकी गाड़ियों का काफिला रवाना हुआ था।

इस दौरान कसौदा गांव में हमलावर मोटरसाइकिल लेकर रास्ते में खड़े थे। जैसे ही हमारी गाड़ी वहां से गुजरी तो उन्होंने हमें गालियां देना शुरू कर दिया और हम पर हमला किया। ऐसे में हम गाड़ी को आगे भगा ले आए।

लेकिन बदमाशों ने पीछे आ रही गाड़ियों को रोक लिया और उन पर हमला कर दिया। बदमाशों ने गाड़ियों पर पत्थर बरसाए।

फायरिंग भी की

इसी के साथ अवाना ने ये भी आरोप लगाया कि हमलावरों ने काफिले पर फायरिंग भी की। उन्होंने तीन फायर किए। 

इसके बाद हमारी गाड़ियों के पीछे बाइक लेकर पीछा किया, लेकिन हमने गाड़ी को पुलिस थाने की ओर घुमा लिया और अपनी जान बचाई।