कुश्ती का दंगल नार्काे टेस्ट तक: बृजभूषण सिंह बोले- मैं तैयार हूं लेकिन विनेश फोगट और पुनिया का भी हो नार्काे टेस्ट, पहलवानों ने कहा- हैं तैयार हम
- बृजभूषण शरण सिंह एक शर्त रखते हुए नार्को टेस्ट के लिए तैयार हो गए। - उन्होंने शर्त रखी है कि, पहलवानों को भी ये टेस्ट करवा होगा। - जिसके जवाब पहलवानों ने हां में दिया।
नई दिल्ली | Wrestlers Protest: कुश्ती के मैदान का दंगल अब नार्को टेस्ट तक जा पहुंचा है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौनशोषण का आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई की मांग कर रहे पहलवानों की जंग अब नार्को टेस्ट तक पहुंच गई है।
ऐसे में बृजभूषण शरण सिंह एक शर्त रखते हुए नार्को टेस्ट के लिए तैयार हो गए।
उन्होंने शर्त रखी है कि, पहलवानों को भी ये टेस्ट करवा होगा।
जिसके जवाब पहलवानों ने हां में दिया।
बजरंग पूनिया ने नार्काे टेस्ट कराने वाले चैलेंज को स्वीकार कर लिया है।
पूनिया ने कहा है कि अगर फेडरेशन के घोटाले गिनने हैं तो हम नार्काे टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं।
जिन लड़कियों ने शिकायत की है, वह भी नार्काे टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं।
सिंह पर एफआईआर दर्ज होने के बाद भी इस मामले में दोनों तरफ से बयानबाजी से जबरदस्त मुकाबला हो रहा है।
विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का हो नार्को टेस्ट
बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट से पहलवानों को चैलेंज किया था जिसमें पहलवानों को चैलेंज करते हुए पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की बात कही।
उन्होंने कहा कि मैं अपना नार्काे टेस्ट, पॉलीग्राफ टेस्ट या लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं, लेकिन मेरी भी एक शर्त है कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया की भी ये सभी जांचें होनी चाहिए।
अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिये तैयार हैं तो प्रेस बुलाकर घोषणा कर दें।
रघुकुल रीति सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाइ
मैं वचन देता हूं कि मैं भी इसके लिये तैयार हूं। मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं और हमेशा कायम रहने का देशवासियों को वादा करता हूं। रघुकुल रीति सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई। जय श्रीराम
बृजभूषण सिंह पहले ही खारिज कर चुके हैं आरोप
गौरतलब है कि बृजभूषण सिंह पहलवानों द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोपों को गलत बता चुके हैं।
उन्होंने हर बार इन आरोपों नकार दिया है। वहीं दूसरी ओर, पहलवान भी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं।
उन्होंने तो यह तक कहा था कि अगर वे आरोप सही साबित होते हैं तो फांसी पर लटक जाएंगे।