बस कुछ घंटों का इंतजार: आज रात या कल जारी हो सकती है भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची

राजस्थान भाजपा अपने उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट आज रात या फिर कल तक जारी कर सकती है। दरअसल, रविवार को राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठक हुई है। 

जयपुर | BJP Candidates List: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रत्याशियों को लेकर लगातार मंथन जारी है। ऐसे में अब सियासी गलियारों में खबर है कि भाजपा अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने जा रही है। 

सूत्रों की माने तो राजस्थान भाजपा अपने उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट आज रात या फिर कल तक जारी कर सकती है।

दरअसल, रविवार को राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठक हुई है। 

बैठक में जेपी नड्डा, अमित शाह, वसुंधरा राजे, विजया राहटकर, कुलदीप बिश्नोई और गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल रहे। 

ऐसे में माना जा रहा है कि इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर फाइनल मुहर लग चुकी है और लिस्ट किसी भी वक्त जारी की जा सकती है। 

सूत्रों की माने तो भाजपा अपनी पहली सूची में 36 उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है। 

दिल्ली में रविवार शाम को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी चल रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित है। 

राजस्थान के लिए सीईसी की यह पहली बैठक है। हर सीट के लिए पार्टी ने 3-3 उम्मीदवारों का पैनल बनाया है। इसमें जिताऊ उम्मीदवार के नाम पर मुहर लग सकती है।

शनिवार देर रात तक चला था कोर कमेटी की बैठकों का दौर 

बता दें कि आज रविवार को भाजपा मुख्यालय पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले शनिवार देर रात तक कोर कमेटी की बैठकों का दौर चला था। 

इस दौरान शनिवार दोपहर से लेकर देर रात तक कईं बैठकें हुईं।

एक बार कोर कमेटी के सदस्यों ने चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी के घर बैठक की। फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर मीटिंग हुई।