विधानसभा चुनाव 2023: एमपी-सीजी में भाजपा ने खोले पत्ते, उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, राजस्थान में इंतजार क्यों
कर्नाटक गंवाने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश से अपनी सत्ता नहीं गंवाना चाहती है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
भोपाल | देश में इस वर्ष 4 राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राज्यों में तैयारियां जोरों पर है।
कर्नाटक गंवाने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश से अपनी सत्ता नहीं गंवाना चाहती है।
ऐसे में भाजपा ने पहले ही राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में अपने चुनाव प्रभारियों की घोषणा कर दी थी।
इसी बीच गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
एमपी भाजपा ने गुरूवार को विधानसभा की 230 सीटों के लिए 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी है।
उसमें छरपुर, झाबुआ, पिछोर, पथरिया जैसी सीटें भी शामिल हैं। हालांकि राजस्थान में अभी भी पार्टी अपने उम्मीदवारों को और सीएम फेस को लेकर उलझन में फंसी नजर आ रही है।
जिसके चलते राजस्थान में उम्मीदवारों को लेकर अभी तक कोई तैयारियों की खबरें सामने नहीं आई है।
जानें मध्य प्रदेश में किस सीट पर होगा कौनसा उम्मीदवार
छत्तीसगढ़ में 21 प्रत्याशियों का ऐलान
एमपी के अलावा भाजपा ने छत्तीसगढ़ में भी अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिए हैं।
यहां भाजपा ने अपने 21 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। इसमें 8 ओबीसी, 11 अनुसूचित जनजाति, एक अनुसूचित जाति वर्ग से और एक सामान्य वर्ग से टिकट दिया गया है। पहली सूची में 5 महिलाओं को प्रत्याशी घोषित किया गया है।