गोगामेड़ी से भाजपा की हुंकार: भाजपा का रथ करेगा 50 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कूच, नितिन गडकरी कर रहे रवाना

भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा का आज चौथा चरण शुरू हो गया है। इसके लिए मंगलवार को भाजपा ने हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी धाम से हुंकार भरी है...

हनुमानगढ़ | भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा का आज चौथा चरण शुरू हो गया है। इसके लिए मंगलवार को भाजपा ने हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी धाम से हुंकार भरी है। 

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भाजपा की चौथी  परिवर्तन यात्रा को गोगामेड़ी से हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रहे हैं।

वे इससे पहले एक जनसभा को भी संबोधित कर रहे हैं। जनसभा में आज पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी शामिल हुए हैं। 

गौरतलब है कि भाजपा की अब तक 3 परिवर्तन संकल्प यात्राएं रवाना हो चुकी हैं। 

- 2 सितंबर को सवाई माधोपुर में त्रिनेत्र गणेश जी से जेपी नड्डा ने पहली यात्रा को हरी झंडी दिखाई। 

- 3 सितंबर को अमित शाह ने बेणेश्वर धाम से दूसरी  परिवर्तन यात्रा को रवाना किया था।

- 4 सितंबर को राजनाथ सिंह ने जैसलमेर के रामदेवरा से परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी।