भाजपा का युवा प्रतिनिधि सम्मेलन: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने युवाओं में भरा जोश

चुनावी तैयारियों के बीच बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी जयपुर में प्रदेश के युवा प्रतिनिधियों का सम्मेलन का आयोजन किया है। ये सम्मेलन बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया है।  सम्मेलन के मुख्य वक्ता केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर  (Anurag Thakur) हैं। 

जयपुर | विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राजस्थान चुनावी रंग में रंग चुका है। कांग्रेस-भाजपा लगातार खुद के समर्थन में चुनावी माहौल तैयार करती दिख रही हैं। 

इन्हीं चुनावी तैयारियों के बीच बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी जयपुर में प्रदेश के युवा प्रतिनिधियों का सम्मेलन का आयोजन किया है।

ये सम्मेलन बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया है।  सम्मेलन के मुख्य वक्ता केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर  (Anurag Thakur) हैं। 

इसी के साथ प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश सह-प्रभारी विजया राहटकर, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, सहित समस्त प्रदेश पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं। 

युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित गुर्जर चेची के मुताबिक, प्रदेश भर से आए जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, उप-प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड पंच, छात्रसंघ अध्यक्ष, छात्रसंघ महासचिव एवं अन्य युवा प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।

इसी के साथ प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफलताओं को गांव-गांव और ढाणियों तक उजागर करने और जन-कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार इन युवा प्रतिनिधियों के माध्यम से युवा मोर्चा द्वारा किया जाएगा।