अलवर बनेगा नया संभाग: सीएम गहलोत ने किए बड़े ऐलान- पांडुपोल आना-जाना होगा निशुल्क, आप मांगते थक जाओगे, मैं देता रहूंगा

सीएम गहलोत अलवर जिले के दौरे पर रहे और कह डाला कि अब नया संभाग जो भी बनेगा वो अलवर ही बनेगा। प्रदेश में 19 नए जिले बनाए है और 3 संभाग। अब अगला नया संभाग अलवर बनेगा।

Ashok Gehlot

अलवर | राजस्थान में इन दिनों पारा कुछ ज्यादा ही चढ़ा हुआ है। एक तो सूर्य देव अपनी तपन से झुलसा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सियासी पारे ने प्रदेश के माहौल को गरमाया हुआ है।

प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अजमेर से जयपुर के लिए कूच कर रहे हैं तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार वापस रिपीट होने की बात कहते हुए महंगाई राहत कैंपों में जनता को सौगात दे रहे हैं। 

शुक्रवार को सीएम गहलोत अलवर जिले के दौरे पर रहे और कह डाला कि अब नया संभाग जो भी बनेगा वो अलवर ही बनेगा।

प्रदेश में 19 नए जिले बनाए है और 3 संभाग। अब अगला नया संभाग अलवर बनेगा।

इस दौरान सीएम गहलोत ने जनता से फिर कहा कि आप मांगते मांगते थक जाओगे और मैं देता रहूंगा। जिलों ने जो भी मांगा है वो मैंने दिया है। 

आपको बता दें कि, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सीएम गहलोत से मांग कि थी कि नए जिले बनने के बाद अलवर को संभाग मुख्यालय बनाने की आवश्यकता है।

पांडुपोल आना-जाना होगा निशुल्क

सीएम गहलोत ने अलवर में कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि अब मंगलवार और शनिवार को पांडुपोल आने-जाने में सरिस्का गेट पर जो शुल्क लिया जाता है अब वो नहीं लगेगा।

इसी के साथ सीएम गहलोत ने कहा कि अलवर का मिनी सचिवालय भवन बेहद शानदार बना है। लंबे समय बाद ये सपना साकार हुआ है।

सरकार की हमेशा कोशिश रही है कि गुड गवर्नेंस दे। जो सपना राजीव गांधी ने देखा था उसी रास्ते पर आज सभी चल रहे हैं।

सीएम गहलोत ने ये भी दावा किया कि आने वाले समय में राजस्थान देश में पहले स्थान पर होगा। अभी पहले नंबर पर आंध्र प्रदेश व दूसरे स्थान पर राजस्थान है।

गौरतलब है कि सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी की नाथद्वारा में हुई जनसभा में भी कहा था कि राजस्थान अब गुजरात से ऊपर आ गया है।