गरमाई सियासत: क्या रंग लाएगी सीएम गहलोत और राहुल गांधी की मुलाकात, आज दिल्ली में ’पायलट’ की उड़ान पर हो सकता है मंथन 

मौजूदा समय में राजस्थान कांग्रेस बेहद नाजुक मौड़ से गुजर रही है। पार्टी दो धड़ों में बंटी नजर आ रही है। ऐसे में सचिन पायलट को लेकर भी सीएम गहलोत की राहुल गांधी से चर्चा की खबरों ने सियासी गलियारों को गरमाया हुआ है।

Ashok Gehlot - Rahul Gandhi

जयपुर | विधानसभा चुनावों से पहले सुलगते राजस्थान को लेकर आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच मुलाकात होने की खबरें सामने आ रही हैं।

दरअसल, राजस्थान सीएम गहलोत दिल्ली दौरे पर हैं। ऐसे में सूत्रों की माने तो आज सीएम गहलोत कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के अलावा राहुल गांधी से भी मुलाक़ात कर सकते हैं।

मौजूदा समय में राजस्थान कांग्रेस बेहद नाजुक मौड़ से गुजर रही है। पार्टी दो धड़ों में बंटी नजर आ रही है। ऐसे में सचिन पायलट को लेकर भी सीएम गहलोत की राहुल गांधी से चर्चा की खबरों ने सियासी गलियारों को गरमाया हुआ है।

सचिन पायलट ने पहले ही अपनी सरकार के विरूद्ध मोर्चा खोल रखा है। वसुंधरा राजे प्रकरण के बाद अब वे राम प्रसाद आत्महत्या मामले में भी गहलोत सरकार के खिलाफ खड़े दिखाई दे रहे हैं। 

इसके साथ ही विभिन्न स्तर पर वार्ताओं के अलावा पायलट को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

माना जा रहा है कि सीएम गहलोत दिल्ली में कई शीर्ष नेताओं से राजस्थान में होने जा रहे चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति तय करेंगे। 

आपको बता दें कि पिछले दिनों ही सीएम गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के साथ कांग्रेस की फीडबैक बैठकें हुई हैं। 

जिसमें पार्टी के प्रत्येक विधायक से वन-टू-वन संवाद किया गया है। इनमें विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र का ग्राउंड फीडबैक देते हुए कई सुझाव भी दिए हैं। 

ऐसे में कहा जा रहा है कि इन तमाम फ़ीडबैक रिपोर्ट्स पर चर्चा और आगामी रणनीति के सिलसिले में सीएम गहलोत पार्टी शीर्ष नेताओं से चर्चा कर सकते हैं।

इसी के साथ प्रदेश में रामप्रसाद मीणा आत्महत्या मामला काफी गरमाया हुआ है। सरकार के कैबिनेट मंत्री महेश जोशी पर संगीन आरोपों के चलते सरकार को विपक्ष ने घेर रखा है।

मंत्री जोशी के इस्तीफे की मांग उठाई जा रही है। ऐसे में दिल्ली में आलाकमानों से इस पर भी चर्चा होना संभव है। 

अचानक बना दिल्ली जाने का कार्यक्रम

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शुक्रवार को अचानक दिल्ली जाने का कार्यक्रम बना। शुक्रवार देर शाम को जारी हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को जयपुर से अजमेर जाकर वापस जयपुर लौट आना था, लेकिन शनिवार सुबह कार्यक्रम में बदलाव करते हुए सीएम जयपुर से अजमेर और फिर अजमेर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और उनकी वापसी कब होगी ये भी तय नहीं है।