पीसीसी से पायलट गुम: स्व. राजीव गांधी को पुष्पांजलि अर्पित कर रहे नेता, पायलट गए कहां? एक्शन को लेकर सामने आया बड़ा बयान  

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत सभी बड़े कांग्रेसी नेता शामिल हुए। बस कमी थी तो एक चेहरे की। मीडिया के कैमरे भी बार-बार भीड़ में उसी चहरे को तलाशने की कोशिश में लगे हुए थे, लेकिन उन्हें हर बार निराशा हाथ लगती रही।

Sachin Pilot

जयपुर | देशभर में कांग्रेस पार्टी रविवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

राजस्थान में भी राजधानी जयपुर के प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत सभी बड़े कांग्रेसी नेता शामिल हुए। बस कमी थी तो एक चेहरे की।

मीडिया के कैमरे भी बार-बार भीड़ में उसी चहरे को तलाशने की कोशिश में लगे हुए थे, लेकिन उन्हें हर बार निराशा हाथ लगती रही।

कौन था वो गायब चेहरा ? 

दरअसल, इस सभा में जिस चेहरे का सभी को बेसब्री से इंतजार रहा, वो था सचिन पायलट का चेहरा।

सभा में आए सभी नेताओं को ये उम्मीद थी कि भले ही नेताओं के बीच में कुछ भी गिला-शिकवा हो, लेकिन पायलट राजीव गांधी की याद में आयोजित इस सभा में जरूर शिरकत करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

सभा में पायलट के आने की बाठ देख रहे कई नेता और लोगों का इंतजार आखिर इंतजार ही रह गया।

कहां है सचिन पायलट ?

दरअसल, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट इस वक्त राजस्थान में नहीं हैं। पायलट अभी दिल्ली में हैं। 

हालांकि, पायलट ने ट्वीट कर बताया है कि आज उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर उनके समाधि स्थल ’वीर भूमि’ पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

उन्होंने लिखा- राजीव गांधी के आदर्श मूल्य और उच्च विचार सदैव हमें राष्ट्रहित एवं जनहित के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने एक्शन को लेकर दिया बड़ा बयान

राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले सचिन पायलट के बगावती तेवरों को देखकर जहां दिल्ली में बैठे आलाकमान भी नाराज दिख रहे हैं वहीं, पायलट पर एक्शन को लेकर राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का भी बड़ा बयान सामने आया है।

रंधावा ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो कभी भी किसी को नहीं निकालना चाहती। कांग्रेस हर आदमी का सत्कार करती है।

कांग्रेस ने किसी को भी नहीं छोड़ा है, लेकिन जिसने भी पार्टी को छोड़ा है उसका जो हाल हुआ वो भी सबको पता है।

इसी के साथ रंधावा ने पायलट को इशारों-इशारों में चेतावनी भी दे दी है कि, अगर कोई गड़बड़ी हुई है तो ऐसे सीधे कहने से काम नहीं चलेगा कि कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्हें इसके तथ्य भी तो पेश करने चाहिए। अगर वह पूरे तथ्यों के साथ आते तो मैं पहला आदमी होता जो सीएम गहलोत से कहता कि इसकी तय समय में जांच करवाकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल होना चाहिए