भाजपा ने लगाई कांग्रेस में सेंध: कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ज्वाइन की भाजपा, बाड़ी सीट से हो सकते हैं प्रत्याशी

टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस के दिग्गज और चर्चित नेता ने भाजपा का दामन थाम लिया है। रविवार को धौलपुर जिले की बाड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा (Girraj Singh Malinga) ने पार्टी से नाता तोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है।

Girraj Singh Malinga joins BJP

धौलपुर | Girraj Singh Malinga joins BJP: राजस्थान में टिकटों के महासंग्राम के बीच कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा झटका दिया है। 

टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस के दिग्गज और चर्चित नेता ने भाजपा का दामन थाम लिया है। रविवार को धौलपुर जिले की बाड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा (Girraj Singh Malinga) ने पार्टी से नाता तोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है।

अब भाजपा से मिल सकता है टिकट

मलिंगा के भाजपा में शामिल होने के साथ ही सियासी गलियारों में चर्चा है कि पार्टी उन्हें बाड़ी से अपना प्रत्याशी बना सकती है।

इस सीट से भाजपा कांग्रेस की फूट का पूरा फायदा उठा सकती है। 

मलिंगा ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर ज्वाइन की पार्टी

टिकट नहीं मिलने से उग्र चल रहे मलिंगा रविवार को भाजपा के प्रदेश मंत्री मोतीलाल मीणा के साथ बाड़ी के भाजपा कार्यालय पहुंचे और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन की। 

कांग्रेस ने भी अभी तक नहीं किया प्रत्याशी घोषित

ये बात भी गौर करने लायक है कि धौलपुर की बाड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस ने भी अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। 

इसके बावजूद भी मलिंगा ने पार्टी से बगावत करते हुए भाजपा ज्वाइन की है। 

ऐसे में ये साफ था कि इस सीट से गिर्राज सिंह मलिंगा को कांग्रेस टिकट देने के मूड में नहीं थी जिसका उन्हें अंदाजा लग चुका था। 

आपको बता दें कि बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पिछले कई दिनों से दिल्ली में मौजूद थे लेकिन, उन्हें लगा की इस बार उनकी सुनवाई नहीं होनी है तो उन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने का ऐलान कर ही दिया।

कैसा रहा गिर्राज सिंह मलिंगा राजनीतिक सफर ? 

हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता गिर्राज सिंह मलिंगा का जन्म राजस्थान के धौलपुर में 2 दिसंबर 1975 को हुआ था। 

हालांकि, इनकी शिक्षा मिडिल तक ही रही, लेकिन उनका राजनीतिक जीवन बेहद शानदार रहा।

बाड़ी विधानसभा से लगातार तीसर बार विधायक रहे गिर्राज सिंह मलिंगा किसान होने के साथ-साथ ठेकेदारी भी करते हैं। 

मलिंगा ने पहली बार साल 2008 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर चुनाव लड़ा था और विधायक चुने गए थे। 

साल 2013 में मलिंगा ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और बीजेपी के जसवंत सिंह को 2801 वोटों से हराकर तहलका मचाया था। 

इसके बाद एक बार फिर से साल 2018 में कांग्रेस के टिकट पर  मलिंगा ने बीजेपी के ही जसवंत सिंह को मात दी थी।