गहलोत हैं ज्यादा अनुभवी: कांग्रेस प्रभारी रंधावा बोले- ज्यादा महत्वकांक्षी होना ठीक नहीं, सचिन ने चुनी गलत टाइमिंग

राजस्थान प्रभारी रंधावा का एक और बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने अपनी नाराजगी जता दी है।  रंधावा ने एनडीटीवी से बातचीत करते हुए सचिन पायलट को लेकर कहा है कि वह भले ही अपनी निजी यात्रा कर रहे हैं, लेकिन उनकी यात्रा की टाइमिंग सही नहीं है।

जयपुर |  राजस्थान की सुलगती सियासत के बीच राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का सचिन पायलट को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। जिसने राज्य की सियासत में हलचल मचा दी है। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार के खिलाफ सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा को लेकर पार्टी आलाकमान खासा नाराज दिख रहा है।

हालांकि गुरूवार को दिल्ली में एआईसीसी दफ्तर में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और तीनों से प्रभारियों के साथ हुई बैठक के बाद प्रभारी रंधावा ने कहा था कि ये पायलट की निजी यात्रा है। 

पार्टी नेता उनकी इस यात्रा पर बराबर नजर बनाए हुए हैं और इसकी रिपोर्ट कर्नाटक चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंपी जाएगी।

पायलट की यात्रा की टाइमिंग सही नहीं 

इसी बीच शनिवार को राजस्थान प्रभारी रंधावा का एक और बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने अपनी नाराजगी जता दी है। 

रंधावा ने एनडीटीवी से बातचीत करते हुए सचिन पायलट को लेकर कहा है कि वह भले ही अपनी निजी यात्रा कर रहे हैं, लेकिन उनकी यात्रा की टाइमिंग सही नहीं है।

उन्होंने कर्नाटक चुनाव से ठीक एक दिन पहले अपनी यात्रा शुरू की है। जो उचित नहीं है। 

कर्नाटक में वोटिंग थी। पायलट को थोड़ा इंतजार करना चाहिए था। 

उन्होंने कहा कि हमें अपनी निजी समस्या से पहले कांग्रेस के बारे में सोचना चाहिए और कांग्रेस को आगे लाना चाहिए। 

अधिक महत्वकांक्षी होना गलत

इसी के साथ रंधावा ने कहा कि महत्वकांक्षी होना सही, लेकिन अधिक महत्वकांक्षी होना गलत है।

पार्टी में बहुत टाइम बाकी है और कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो रॉयल है उसके सोचने से अधिक उसको देती है।

पायलट मेरा छोटा भाई....

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पायलट मेरा छोटा भाई है। मेरे उनसे फैमिली रिलेशन हैं। 

मेरे फादर और पायलट के फादर बेहद अच्छे दोस्त रहे थे। मैंने पहले भी कहा है और अब भी कहूंगा कि वे पार्टी के साथ चले।

सीएम गहलोत की तारीफ

इसी के साथ रंधावा ने सीएम अशोक गहलोत की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि गहलोत को काफी तजुर्बा है। वह बहुत पुराने लीडर हैं, उनके दिल और दिमाग में कांग्रेस है।