कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान: गौरव गोगोई स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन, एक्स ऑफिशियो मेंबर्स में पायलट भी शामिल

एआईसीसी ने जो सूची जारी की है उसमें राजस्थान में एक बार फिर से Sachin Pilot  पर गहलोत समर्थक (Ashok Gehlot Supporter) भारी पड़ते दिखाई दिए हैं। 

Ashok Gehlot - Sachin Pilot

जयपुर | Congress Screening Committee 2023: कांग्रेस ने चार राज्यों में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी घोषित कर दी है। 

कांग्रेस आलाकमानों ने गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) को राजस्थान स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया है।

साथ ही गणेश गणेश गोदियाल और अभिषेक दत्त को स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य नियुक्त किया है। 

इसके अलावा कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में जितेंद्र सिंह, छत्तीसगढ़ में अजय माकन और तेलंगाना में के. मुरलीधरन को स्क्रीनिंग कमेटी की कमान सौंपी है।

आपकों बता दें कि राजस्थान से प्रभारी पद से हटाए जाने के बाद अजय माकन के पास कोई बड़ी जिम्मेदारी पार्टी में नहीं थी। ऐसे में अब उन्हें एक बार फिर से छत्तीसगढ़ की बड़ी कमान सौंपी गई है। 

एक्स ऑफिशियो मेंबर्स (Ex-Officio Members) में ये नेता हुए शामिल

एआईसीसी ने जो सूची जारी की है उसमें एक्स ऑफिशियो मेंबर्स में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Ex-Officio Members) और एआईसीसी के तीनों प्रभारी सचिव शामिल हैं।

राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं...

सूत्रों की माने तो राजस्थान कांग्रेस में विधानसभा चुनावों से पहले हो रही नेताओं की नियुक्तियों में राहुल गांधी के करीबियों को महत्व दिया जा रहा है।

राजस्थान में चुनाव से जुड़ी समितियों में राहुल गांधी अपने भरोसेमंद नेताओं को नियुक्त करवा रहे हैं। 

एआईसीसी द्वारा जारी स्क्रीनिंग कमेटी में भी अध्यक्ष बनाए गए गौरव गोगोई को राहुल गांधी का बेहद करीबी माना जाता है। 

इसी तरह से विधानसभा चुनावों के लिए सीनियर ऑब्जॉर्वर लगाए गए मधुसूदन मिस्त्री और ऑब्जॉर्वर सेंथिल भी राहुल गांधी के नजदीकी माने जाते हैं।