कहा- लक्ष्मण देवासी जैसा हाल करेंगे: राज्यमंत्री व सांचौर विधायक सुखराम के परिवार को जान की धमकी

सुखराम बिश्नोई के बेटे डॉ भूपेंद्र बिश्नोई के पास ये धमकी भरा फोन आया है। जिसके बाद भूपेन्द्र बिश्नोई ने सांचौर थाने में मामला दर्ज करवाया है। धमकी भरे फोन करने वाले आरोपी विष्णु के गैंगस्टर लॉरेंस गिरोह से जुड़े होने की बात सामने आई है। 

sukhram bishnoi

जालोर | राजस्थान के राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई के परिवार के पास आए एक फोन कॉल ने पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। 

बदमाशों ने फोन कर राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई के बेटों को जान से मारने की धमकी दी है।

जानकारी के अनुसार, सुखराम बिश्नोई के बेटे डॉ भूपेंद्र बिश्नोई के पास ये धमकी भरा फोन आया है। 

जिसके बाद भूपेन्द्र बिश्नोई ने सांचौर थाने में मामला दर्ज करवाया है।

धमकी भरे फोन करने वाले आरोपी विष्णु के गैंगस्टर लॉरेंस गिरोह से जुड़े होने की बात सामने आई है। 

भूपेंद्र बिश्नोई ने 20 अगस्त को रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि 14 अगस्त की रात को सांचौर के हायर सेकंडरी स्कूल के मैदान में कवि सम्मेलन सुन रहा था, इस दौरान तीन वॉट्सऐप कॉल आए।

सवा दस बजे के करीब तीसरे फोन को जब एटेंड किया तो फोन करने वाले ने कहा कि मैं विष्णु खुडाला बोल रहा हूं। 

7 अगस्त की घटना का जिक्र करते हुए उसने कहा कि तू, तेरा भाई और तेरे बाप का वही हाल करेंगें, जो लक्ष्मण देवासी का किया।

चुपचाप घर बैठे रहो, हमारे आदमी अभी वहीं घूम रहे हैं। 

भाई के पास भी आया फोन

जब भूपेन्द्र विश्नोई ने अपने छोटे भाई सीए सत्येंद्र को इस धमकी भरे फोन के बारे बताया तो उसने भी कहा कि उसके मोबाइल पर भी इंटरनेशनल नंबर से कॉल आया था।

इसके बाद 15 अगस्त को ये बात पिता सुखराम बिश्नोई को बताई गई। जिसके बाद पुलिस ने खुडाला जाधपुर के झंवर निवासी विष्णु बिश्नोई के लिखाफ मामला दर्ज किया। 

दरअसल, सांचौर जिले में शराब कोरोबारी लक्ष्मण देवासी की हत्या के मामले में जोधपुर के हिस्ट्रीशीटर विष्णु बिश्नोई की भी भूमिका सामने आई है।

जानकारी में ये भी सामने आया है कि विष्णु ने कथित तौर पर 25 लाख रुपए में हत्या की सुपारी ली और शॉर्प शूटर से 7 अगस्त को लक्ष्मण देवासी की हत्या करवाई। 

इस मामले में सांचौर पुलिस का कहना है कि धमकी भरे फोन कॉल को लेकर जांच की जा रही है। 

गैंगस्टर विष्णु खुडाला लक्ष्मण देवासी हत्या के मामले में वांछित है ऐसे पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।