बैठक में हंगामा: विधायक बोले, थप्पड़ मार दूंगा, तहसीलदार ने भी आपा खो, कहा- तेरे लगेगी चल हट, Watch Video
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक विधायक तहसीलदार को थप्पड़ मारने की कह रहे है तो तहसीलदार भी उनके सामने हो रहा है। नौबत तो हाथापाई तक आ जाती है, लेकिन साथ में मौजूद लोगों को दोनों को रोकना पड़ता है।
हनुमानगढ़ | लोगों में से मान-मर्यादा, शालिनता और आदर भाव किस हद तक खत्म हो गई है। इसका जीता जागता उदाहरण राजस्थान में एक गणमान्य लोगों की बैठक में देखने को मिला।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक विधायक तहसीलदार को थप्पड़ मारने की कह रहे है तो तहसीलदार भी उनके सामने हो रहा है।
नौबत तो हाथापाई तक आ जाती है, लेकिन साथ में मौजूद लोगों को दोनों को रोकना पड़ता है।
ये मामला हनुमानगढ़ की संगरिया पंचायत समिति में हुई साधारण सभा की बैठक का बताया गया है।
आपसी तनातनी के कारण बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई।
वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी और तहसीलदार विश्वप्रताप चारण की कहासुनी सीमा पार करते हुए अभद्रता तक पहुंच गई।
कैसे बढ़ गया मामला ?
जानकारी के मुताबिक, जिला परिषद हनुमानगढ़ के आदेश के बाद शनिवार को छुट्टी होने के बावजूद ब्लॉक स्तरीय बैठक पुनः आहुत की गई थी।
इस बैठक में फसल खराबा व विशेष गिरदावरी को लेकर तहसीलदार चारण से डायरेक्टर विक्रमसिंह कलहरि सवाल जवाब कर रहे थे।
बस यहीं से मामला बिगड़ गया और दोनों उलझ पड़े। ऐसे में विधायक शाहपीनी भी तहसीलदार से से उलझ गए।
इस बीच विधायक ने तहसीलदार को कहा आप चले जाओ। तहसीलदार बोले, मैं क्यों जाऊं आप जाओ। विधायक नाराज होकर खड़े हुए और बोले थप्पड़ मार दूंगा।
ऐसे में तहसीलदार ने भी आपा खो दिया और कहा कि, तेरे लगेगी चल हट।
इसके बाद मामला हाथापाई तक जाता देख एसडीएम, बीडीओ व अन्य लोगों ने माहौल शांत करवाया, लेकिन गुस्से में तहसीलदार बैठक छोड़कर चलते बने।