खेल के साथ राजनीति: राजस्थान की सियासत में क्रिकेट का रंग, दिव्या मदेरणा संग  मंत्री ममता भूपेश भी हुई क्रिकेट की दीवानगी

जोधपुर के ओसियां से विधायक और कांग्रेस नेता दिव्या मदरेणा भी भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहने हुए नजर आई हैं। दिव्या ने अपने इस अंदाज में भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी।  

जयपुर | राजस्थान के चुनावी माहौल के बीच राजनेताओं पर भी  वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का खुमार छाया हुआ है। 

ऐसे में कई राजनेता भी क्रिकेट वर्ल्ड कप के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। 

आपको बता दें कि आज भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के साथ विश्वकप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है।

ऐसे में क्रिकेट प्रेमी और बॉलीवुड सेलेब्स ही नहीं, राजनीति करने वाले नेता भी भारतीय टीम को सपोर्ट करते दिख रहे हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद राजस्थान में चुनावी सभाओं को पूरा करने के बाद गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मैच देखने पहुंचे हैं। 

राजस्थान के नेताओं में भी वर्ल्ड कप का जबरदस्त खुमार देखा जा रहा है। 

जोधपुर के ओसियां से विधायक और कांग्रेस नेता दिव्या मदरेणा भी भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहने हुए नजर आई हैं। 

दिव्या ने अपने इस अंदाज में भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी।  

ममता भूपेश भी हुई क्रिकेट की दीवानगी

ऐसा ही क्रिकेट का खुमार मंत्री ममता भूपेश पर भी दिख रहा है। वे भी भारतीय टीम के जैसी केप लगाए जनता के बीच सरकार की योजनाओं को लेकर पहुंची हैं।

उनका कहना है कि राजनीतिक क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत और राजनीति का वर्ल्ड कप कांग्रेस जीतेगी।

इसी तरह से भाजपा के संबित पात्रा भी क्रिकेट के रंग में पूरी तरह से रंगे नजर आए।

पात्रा तो वर्ल्ड कप का मजा लेने क्रिकेट स्टेडियम भी पहुंचे हैं और पल-पल का अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं।