गहलोत परिवार पर किरोड़ी लाल मीणा के आरोप: कहा- काले धन के निवेश और मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल हैं बेटे और बहू
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि फर्जी कंपनी शिवनार होल्डिंग्स के जरिए वैभव का काला धन निवेश किया गया है और वैभव इस कंपनी के जरिए बोगस पेमेंट्स प्राप्त कर रहा है।
जयपुर | विधानसभा चुनावों से पहले पेपर लीक मामले में ईडी की कार्रवाई से सुलगती राजस्थान की राजनीति को भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने और भड़का दिया है।
भाजपा से राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर गंभीर आरोप लगाकर जलती आग में घी डालने का काम कर दिया है।
आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में डॉ किरोड़ी लाल मीना राज्यसभा सांसद ने प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भ्रष्टाचार को लेकर बड़े खुलासे किए हैं।
ऐसे में चुनावों से पहले कांग्रेस की गहलोत सरकार पर संकट के बाद आते दिखाई दे रहे हैं।
आदिवासी की जमीन पर अवैध कब्जा, बनाया होटल
सांसद किरोड़ी लाल मीणा का आरोप है कि वैभव गहलोत ने उदयपुर में एक आदिवासी की जमीन पर अवैध कब्जा करके होटल बनाया है।
सांसद मीणा का ये भी आरोप है कि सीएम के बेटे वैभव गहलोत ने मॉरीशस की शेल कंपनी के माध्यम से जयपुर के एक होटल में निवेश किया है।
इसी के साथ मीणा ने कहा कि फर्जी कंपनी शिवनार होल्डिंग्स के जरिए वैभव का काला धन निवेश किया गया है और वैभव इस कंपनी के जरिए बोगस पेमेंट्स प्राप्त कर रहा है।
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली रोड पर ली मेरिडियन होटल में भी वैभव गहलोत हिमांशी की पार्टनर शिप है।
ऐसे में भारतीय जनता पार्टी इसका विरोध करती है और वे शुक्रवार यानि कल ईडी में इस बाबत केस दर्ज करवाएंगे। इन सबके प्रमाण हमारे पास है ED को सारे दस्तावेज दस्तावेज सौंपेंगे।
कार्रवाई की जगह होटल बनाने की अवैध अनुमति दी गई
सांसद मीणा का आरोप है कि हाईकोर्ट ने 2014 में होटल को गिराने का आदेश भी दिया था, लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं की गई।
बल्कि साल 2018 में 40 और होटल बनाने की अवैध अनुमति दे दी गई।