बारां: हीटवेव के बीच बारां कलक्टर की पहल, अफसरों को एसी से बाहर आने की प्रेरणा दी
राजस्थन के बारां जिले में भीषण गर्मी एवं हीटवेव को देखते हुए प्रशासन द्वारा आमजन को राहत देने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है। जिसके लिए प्रशासन द्वारा पानी एवं छाया की व्यवस्था भी की गयी जिससे आमजन को रहत मिले।
बारां | राजस्थन के बारां जिले में भीषण गर्मी एवं हीटवेव को देखते हुए प्रशासन द्वारा आमजन को राहत देने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है। जिसके लिए प्रशासन द्वारा पानी एवं छाया की व्यवस्था भी की गयी जिससे आमजन को रहत मिले।
रविवार के दिन भी, नवतपा की प्रचंड गर्मी के बावजूद जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के नेतृत्व में समस्त जिला स्तरीय, उपखण्ड अधिकारी तथा तहसीलदारों द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण जारी रहे।
आमजन को समय पर स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति तथा आवश्यक चिकित्सकीय सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्राथमिक उदेश्य से पिछले कई दिनों से जिला कलक्टर द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के दौरे किए जा रहे है।
जिले के कई गांव-बस्ती-कस्बों में आमजन के द्वार तक पहुंचकर कलक्टर द्वारा लोगों की समस्याएं सुनी जा रही है तथा शिकायतों का त्वरित समाधान किया जा रहा है।
भीषण गर्मी और हीटवेव के बीच लगातार पिछले 4–5 दिनों से फील्ड में समय पर स्वच्छ जलापूर्ति का निरीक्षण कर रहे बारां कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने स्वयं हैंडपंप और नलकूपों से पानी पीकर जांच करते रहे।
कलेक्टर ने आदेश में अपनी एक जिला स्तरीय टीम बना कर आमजन को सभी तरह की सेवा प्रदान करने सहयोग करते नजर आए।