राजस्थान में ईडी का बड़ा एक्शन: कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, पेपर लीक प्रकरण में RPSC मेंबर के घर रेड
ईडी ने ये कार्रवाई रीट और आरपीएससी पेपर लीक मामलों को लेकर की है। ईडी है। छापेमारी से राज्य में हड़कंप मच गया है। ईडी की टीम ने सोमवार को सुबह से ही एक साथ प्रदेश के कई इलाकों में छापेमारी की कार्रवाई की है।
जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा एक्शन लेते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी को अंजाम दिया है।
ईडी ने ये कार्रवाई रीट और आरपीएससी पेपर लीक मामलों को लेकर की है। ईडी है। छापेमारी से राज्य में हड़कंप मच गया है।
ईडी की टीम ने सोमवार को सुबह से ही एक साथ प्रदेश के कई इलाकों में छापेमारी की कार्रवाई की है।
बता दें कि ई़डी की टीम ने बाड़मेर, जालौर, पाली, सांचौर और जयपुर सहित कई जगहों पर छापेमारी को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सैकंड ग्रेड पेपर लीक मामले में जेल की सजा काट रहे आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा, सांचोर में सुरेश ढाका और सुरेश विश्नोई और डूंगरपुर में ठेकेदार भजनलाल बिश्नोई के घर ईडी ने रेड डाली है।
आरोपी सुरेश ढाका के पिता ने खुद को किया बंद
पेपरलीक मामले में सांचोर में ईडी ने रेड डाली। ईडी टीम ने फरार आरोपी सुरेश ढाका और पुलिस की गिरफ्त में आ चुके सुरेश विश्नोई के ठिकानों पर दबिश तो सुरेश ढाका के सरपंच पिता ने खुद को फर्नीचर में बंद कर लिया।
ऐसे में करीब आधे घंटे तक अंदर बंद रहने से वे बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें सांचोर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।
बाड़मेर में ठेकेदार के घर पर कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, ईडी टीम ने बाड़मेर में भी रेड डाली है। यहां महावीर नगर में एक ठेकेदार के घर पर चल रही है।
बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारी ठेकेदार भजनलाल बिश्नोई के घर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
ये बात भी सामने आ रही है कि ठेकेदार भजनलाल पेपर लीक मामले में जेल भी जा चुका है। उसके घर के बाहर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तैनात की गई है।
आरपीएससी मेंबर के घर रेड
इसके अलावा डूंगरपुर में आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा के घर भी ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है।
गौरतलब है कि राजस्थान में लगातार हो रहे पेपर लीक की घटनाओं के बाद से पूरे देश में राजस्थान का मामला छाया हुआ है।
विपक्ष भी गहलोत सरकार को इस मामले में लगातार घेरे हुए हैं तो वहीं गहलोत सरकार के विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी पेपर लीक मामले को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।