Rajasthan: रेबारी-देवासी समाज के स्नेह मिलन समारोह में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, 51 किलो के पुष्पहार से हुआ भव्य स्वागत

इस मौके पर रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी ने कहा कि आज रेबारी-देवासी समाज जिस राजनीतिक स्तर पर पहुंचा है, वह केवल अशोक गहलोत के प्रयासों से ही संभव हुआ है। उन्हें भी टिकट गहलोत जी के प्रयासों से मिला।

बोले गहलोत, हम भी राम भक्त और सनातनी, गाय हमारी भी माता है

सिरोही, 19 अप्रैल | पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सिरोही दौरे के दौरान शुक्रवार शाम रेबारी समाज की सारणेश्वर धर्मशाला पहुंचे और रेबारी-देवासी समाज के स्नेह मिलन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान समाजबंधुओं ने अशोक गहलोत का 51 किलो की पुष्पमाला से भव्य स्वागत किया।

उन्हें भगवान सारणेश्वर जी की तस्वीर भी भेंट की गई। इस मौके पर गहलोत ने कहा कि कुछ लोगों ने सनातन धर्म का ठेका ले रखा है, वे लोग आम जनता में हमारे राम भक्त नहीं होने का भ्रम पैदा कर रहे हैं।

गहलोत ने कहा कि हम भी सनातनी हैं, राम के भक्त हैं। हमारे भी मन में राम बसे हैं और गाय को अपनी माता समझते हैं। यही कारण है कि पिछली कांग्रेस सरकार में गौशालाओं के लिए सबसे ज्यादा अनुदान दिया गया। 

इस मौके पर रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी ने कहा कि आज रेबारी-देवासी समाज जिस राजनीतिक स्तर पर पहुंचा है, वह केवल अशोक गहलोत के प्रयासों से ही संभव हुआ है। उन्हें भी टिकट गहलोत जी के प्रयासों से मिला।

2003 में उन्हें मौका मिला। उन्होंने समाजबधुंओं से अपील की कि कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी वैभव गहलोत को जिता कर जननायक को मजबूत बनाना है।

इस अवसर पर देवासी समाज के नेता भूपत देसाई, राकेश रेबारी, जगदीश रायका, मोटाराम देवासी, प्रेमाराम पिंडवाड़ा और गणेश देवासी जोधपुर सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाज के लोगों ने हाथ उठाकर वैभव गहलोत को समर्थन देने का वादा किया।