झूमना तो बनता है: जमकर नाच रहे गोविंद सिंह डोटासरा, वीडियो हो रहे वायरल
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी बार-बार लोगों के बीच नाचते दिखाई दे रहे हैं। डोटासरा का एक बार फिर से डांस वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वारयरल हो रहा है।
जयपुर | राजस्थान में होने जा रहा विधानसभा चुनाव यहां के नेताओं और प्रदेशवासियों के लिए किसी बड़े त्यौहार से कम नहीं है।
जहां प्रत्याशी नाचते-गाते लोगों के बीच वोट मांगने पहुंच रहे हैं वहीं जनता भी उनका इसी तरीके से जमकर-नाच गाकर स्वागत कर रही है।
ऐसे में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी बार-बार लोगों के बीच नाचते दिखाई दे रहे हैं।
डोटासरा का एक बार फिर से डांस वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वारयरल हो रहा है।
जिसमें वे मंच पर अपने पार्टी नेताओं के साथ दिख रहे है और मंच के नीचे हजारों लोग उनके साथ डांस करते दिखाई दे रहें है।
आपको बता दें कि गोविंद सिंह डोटासरा इससे पहले कार की छत पर चढ़कर नाचते हुए दिखाई दिए थे।
इसी के साथ एक वीडियो में वह महिलाओं के बीच नाचते नजर आए है।
बता दें कि पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ से विधायक हैं।
कांग्रेस पार्टी ने उन्हें एक बार फिर से इसी सीट से टिकट देकर उम्मीदवार बनाया है।
वहीं, भाजपा ने इस सीट पर डोटासरा के सामने सीकर के पूर्व सांसद सुभाष महरिया को चुनावी मैदान में उतारा है।