केंद्र में राजस्थान: दिल्ली में बढ़ा राजस्थान का दबदबा, आईएएस सुधांश पंत और रजत मिश्र को मिली बड़ी जिम्मेदारी

राजस्थान कैडर से संजय मल्होत्रा- वित्त, रोहित कुमार सिंह- उपभोक्ता मामलात,वी. श्रीनिवास- प्रशासनिक रिफॉर्म व पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण,सुधांश पंत- स्वास्थ्य  और रजत कुमार मिश्रा -रसायन विभागों के सचिव के तौर पर केंद्र में राजस्थान का झंडा बुलंद करेंगे।

IAS sudhansh pant rajasthan cad

जयपुर | केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में, राजस्थान के उन अधिकारियों की हैसियत लगातार बढ़ रही है, जिन्हे राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने लगभग किनारे कर दिया था।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा जारी आदेश में राजस्थान कैडर के सुधांश पंत को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है, वहीँ वरिष्ठ आईएएस रजत मिश्रा को रसायन विभाग में सचिव का जिम्मा दिया गया है।

इसी के साथ केंद्र में छह विभागों में  राजस्थान कैडर के सचिव हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का जिम्मा दिए जाने से पहले सुधांश पंत के पास  पोर्ट, शिपिंग एवं वाटरवेज  की जिम्मेदारी थी।

केंद्रीय वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलात विभाग के अतिरिक्त सचिव रहे  रजत कुमार मिश्र का सचिव पद के लिए एम्पैनलमेंट होने के बाद राजस्थान कैडर के  पांच अधिकारी सचिव बन गए हैं।

मोदी सरकार में अलग अलग राज्यों से प्रतिनियुक्ति पर आये आईएएस  68 पदों पर तैनात हैं, जिनमे सबसे बड़ी संख्या राजस्थान, बिहार और उड़ीसा कैडर के अफसरों की हैं।

राजस्थान कैडर से संजय मल्होत्रा- वित्त, रोहित कुमार सिंह- उपभोक्ता मामलात,वी. श्रीनिवास- प्रशासनिक रिफॉर्म व पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण,सुधांश पंत- स्वास्थ्य  और रजत कुमार मिश्रा -रसायन विभागों के सचिव के तौर पर केंद्र में राजस्थान का झंडा बुलंद करेंगे।

इसी तरह राजस्थान कैडर के 5 आईएएस एडिशनल सेक्रेटरी महत्वपूर्ण विभागों में तैनात हैं।  ये अधिकारी हैं -तन्मय कुमार- वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन,आलोक- गृह मंत्रालय में एनडीआरएफ, नरेशपाल गंगवार- वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, राजीव सिंह ठाकुर- प्रोमोशन ऑफ इंडस्ट्री एवं इंटरनल ट्रेड और रोहित कुमार- कैबिनेट सचिवालय।

राजस्थान के कुल 12 अधिकारी फिलहाल केंद्र सरकार में अतिरिक्त सचिव, संयुक्त सचिव, निदेशक और उप निदेशक के तौर पर मोदी सरकार में अहम् भूमिका अदा कर रहे हैं, वहीँ राजस्थान कैडर के आईपीएस अफसरों को भी बीएसपेफ, सीआरपीएफ समेत गृह मंत्रालय के अधीन कई महकमों की जिम्मेदारी दी गयी है। इतना ही नहीं, बीएसएफ के डीजी रहे राजस्थान कैडर के सीनियर आईपीएस रहे पंकज कुमार सिंह दीप्ती राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं।