माउण्ट आबू सरकारी अस्पताल की ढही दीवार: मार्ग अवरुद्ध होने का बढ़ा खतरा

सरकारी अस्पताल के ओर जाने का पहला मार्ग भी पूरी तरह से टूटा-फूटा हुआ है ।

अस्पताल की ढही दीवार

माउण्ट आबू ।हिल स्टेशन माउण्ट आबू के सरकारी  अस्पताल की दीवार ढह जाने अब अस्पताल में आवागमन का मार्ग कभी भी बाधित हो सकता है । साथ ही अस्पताल में जाने वाली मुख्य बिजली सफ्लाई की मुख्य लाइन भी इसी दीवार के नीचे दब गई हैं । फिलहाल कभी भी गम्भीर घटना घटित हो सकती हैं ,यदि जल्द ही इसे सुधारा न गया तो ।  जबकि, बारिश की अभी शुरूआत ही हुई है ।

माउंट आबू में बीती रात में 62.4 एम एम बारिश हुई । देर रात में हुई तेज बारिश से अस्पताल की ओर जाने वाले मार्ग की दीवार ढह गयी । व बड़ी मात्रा में पत्थर कीचड़ वहाँ जमा हो गया । अब आगे जिस प्रकार से जमीन के नीचे से मिट्टी का खिसखना भी जारी है । उससे आगे आने वाली तेज बारिश में यह मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो सकता हैं । 

वैसे भी सरकारी अस्पताल के ओर जाने का पहला मार्ग भी पूरी तरह से टूटा-फूटा हुआ है । ओर आने जाने वाले लोगों को यहाँ पहले से ही बच-बचाकर कर के चलना पड़ता हैं ।  दूसरी ओर इस तेज बारिश के बाद अब आगे बने डॉक्टर्स के सरकारी क्वाटर्स में भी पानी आने की समस्या और बढ़ गयी है । 

आगे क्या ....? 

जैसा कि, पहले से देखा गया है कि, प्रशासन व नगर पालिका, सार्वजनिक निर्माण विभाग की कार्यशैली को देखा है । गम्भीर दुर्घटना घटित नहीं होने तक समस्याओं के प्रति उदासीनता ही बनी रहती है । और पहले भी सरकारी अस्पताल के वर्ष 2023 में आए बिफरजोय तूफान से टूट गए सरकारी सामुदायिक केंद्र के बोर्ड को ही आज तक नहीं बनवाकर पुनः लगाया गया है । तो हाल ही में पूरी तरह टूटी दीवार को ठीक होने में भी लम्बा वक़्त लगेगा । जब तक कि यहाँ आने जाने वाला मार्ग ही पूर्ण रूप से बाधित न हो जाए ।

इनका कहना है - 

रविवार की रात में अचानक तेज बारिश हुई थी । अस्पताल में बिजली सफ्लाई की मुख्य लाइन भी दब गयी हैं । प्रशासन को व विभागीय अधिकारियों को इसकी जानकारी जल्द ही दी जा चुकी है । उम्मीद है जल्द दीवार बनवाने व बिजली की मुख्य लाइन को सुधार लिया जाएगा ।
-----    डॉ तनवीर चिकित्सा अधिकारी माउण्ट आबू