भारतीय टीम परेशानी में: चोटिल हार्दिक पांड्या क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल पाएंगे, क्या होगा फैसला
भारत को अपना अगला मैच 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के साथ खेलना है। ऐसे में अगर हार्दिक फिट नहीं हुए तो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से उन्हें बाहर होना पड़ सकता है, जो भारत के लिए परेशानी भरा होगा।
नई दिल्ली | India vs New Zealand: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अपने विजयी रथ को आगे बढ़ा रही भारतीय टीम के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है।
भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं।
बीते दिन खेले गए मैच के अपने पहले ही ओवर में हार्दिक चोट लगा बैठे। जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर होना पड़ा।
हार्दिक ने ओवर की सिर्फ तीन गेंद ही डाली थी। ऐसे में विराट कोहली ने बाकी बची तीन गेंद फेंक कर ओवर पूरा किया था।
अब मंडरा रहा खेलने पर खतरा
स्पोर्ट्स मीडिया की खबरों के अनुसार, हार्दिक पांड्या की इंजरी ज्यादा है। ऐसे में उनकी स्कैन रिपोर्ट को मुंबई भेजा जाएगा।
यहां स्पेशल डॉक्टर्स इसे चेक करेंगे और उनके खेलने या नहीं खेलने पर फैसला लिया जाएगा।
बता दें कि भारत को अपना अगला मैच 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के साथ खेलना है। न्यूजीलैंड की टीम भी अभी तक अपने अजेय रथ को लगातार आगे बढ़ा रही है।
ऐसे में अगर हार्दिक फिट नहीं हुए तो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से उन्हें बाहर होना पड़ सकता है, जो भारत के लिए परेशानी भरा होगा।
इस मुकाबले में अब एक ही दिन यानि कल तक का समय ही बचा है और पांड्या का एक दिन में फिट होना काफी मुश्किल लग रहा है।
ऐसे में अगर वे फिट नहीं हुए तो इस मैच से बाहर हो जाएंगे।
हार्दिक को कहां लगी चोट
दरअसल, बॉलिंग कराते समय हार्दिक की लेफ्ट एंकल मुड़ गई है। जिससे उन्हें चलने में भी परेशानी महसूस हो रही है।
अब उनकी स्कैन रिपोर्ट आने के बाद उसे मुंबई भेजा जाएगा और इसके बाद डॉक्टर की सलाह पर ही उनके खेलने पर फैसला लिया जाएगा।
कैसा रहा है भारत का वर्ल्ड कप 2023 का विजयी सफर ?
भारत टीम ने अभी तक कुल 4 मैच खेले है और सभी जीत दर्ज की है।
- पहला मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट हराया
- दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया
- तीसरे मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
- चौथे मैच में बांग्लादेश 7 विकेट से हराया।