‘जादूगर’ का खुला पिटारा: लोगों के खातों में 60 करोड़ ट्रांसफर, 14 लाख परिवारों को राहत
सीएम गहलोत ने राजस्थान में उज्जवला और बीपीएल रसोई गैस के 14 लाख कनेक्शनधारियों को इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का फायदा पहुंचाते हुए लाभार्थियों के बैंक खातों में 60 करोड़ रुपए का लाभ हस्तांतरित किया।
जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की योजनाओं का पिटारा खुलना लगातार जारी है।
सीएम गहलोत ने सोमवार को 14 लाख रसोई गैस कनेक्शनधारियों को बड़ी सौगात दी।
आज राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया गया। जहां इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना की सब्सिडी लेने के लिए 33 जिलों में लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया गया।
सीएम गहलोत ने राजस्थान में उज्जवला और बीपीएल रसोई गैस के 14 लाख कनेक्शनधारियों को इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का फायदा पहुंचाते हुए लाभार्थियों के बैंक खातों में 60 करोड़ रुपए का लाभ हस्तांतरित किया।
सीएम बोले - मैं खातों में 60 करोड़ ट्रांसफर कर रहा हूं
इस मौके पर सीएम गहलोत ने कहा कि आज मैं लाभार्थियों के खातों में 60 करोड़ ट्रांसफर करने जा रहा हूं।
गौरतलब है कि इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत गहलोत सरकार राज्य के 76 लाख उपभोक्ताओं को केवल 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवा रही है।
ऐसे में राज्य सरकार को इस योजना को लागू करने में करीब 750 करोड़ रुपए का वित्तीय भार उठाना पड़ेगा।
सोमवार को प्रदेश के 14 लाख कनेक्शनधारियों को अप्रैल और मई महीने की सब्सिडी राशि ट्रांसफर की गई।
इनमें बीपीएल कनेक्शन धारकों को 610 रुपए और उज्ज्वला कनेक्शन रखने वालों को 410 रुपए सब्सिडी मिलेगी।
ये सब्सिडी उन कनेक्शनधारियों को ट्रांसफर की गई है जिन्होंने ’महंगाई राहत कैंप’ में रजिस्ट्रेशन करवाया है।