काली कमाई का खुलासा: अब इनकम टैक्स की बजरी कारोबारी के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी
ईडी, एसीबी के बाद एक बार फिर से इनकम टैक्स ने भी शुक्रवार को प्रदेश में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए काली कमाई के दस्तावेज बरामद किए हैं।
जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले जांच एजेंसियां लगातार एक्शन लिए जा रही हैं।
ईडी, एसीबी के बाद एक बार फिर से इनकम टैक्स ने भी शुक्रवार को प्रदेश में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए काली कमाई के दस्तावेज बरामद किए हैं।
आईटी टीम ने राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में बजरी कारोबारी के 21 ठिकानों पर छापेमारी की है।
विधायक आवास योजना से जुड़े अहम दस्तावेज बरामद
इस कार्रवाई में आयकर विभाग की टीम ने 80 लाख रुपए, 6 लॉकर्स की चाबियां, बीसलपुर बांध प्रोजेक्ट से जुड़े अहम दस्तावेज, विधानसभा के पास विधायक आवास योजना से जुड़े अहम दस्तावेज और राजस्थान विधानसभा के कांस्टीट्यूशन क्लब के निर्माण से जुड़े दस्तावेज बरामद किए हैं।
बड़ी संख्या में पेन ड्राइव और हार्ड डिस्क जब्त की गई है।
जानकारी में सामने आया है कि आयकर विभाग की टीम ने कारोबारी के प्रदेश भर में सभी 21 ठिकानों पर छापेमारी की है।
डिलीट कर दिया था कंप्यूटर से डाटा
ये भी बताया जा रहा है कि ग्रुप संचालकों ने कंप्यूटर से डाटा डिलीट कर दिया था। जिसे आयकर टीम ने क्लोनिंग के जरिए
डाटा को फिर से खोज निकाला है।
इनमें लेनदेन का हिसाब बताया जा रहा है। जानकारी में ये भी सामने आया है कि आईटी के करीब 100 से अधिक कर्मी और अधिकारी छापेमारी में शामिल हैं।
कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई से अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।