SMS में कराया था भर्ती: नहीं रहे जयपुर के पूर्व जिला प्रमुख हजारी लाल नागर, अचानक तबीयत बिगड़ी और...

जयपुर के पूर्व जिला प्रमुख हजारी लाल नागर का सोमवार को निधन हो गया है। नागर का आज जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया है।

Hazarilal Nagar

जयपुर | राजधानी जयपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जयपुर के पूर्व जिला प्रमुख हजारी लाल नागर का सोमवार को निधन हो गया है। 

नागर का आज जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया है।

उन्हें रविवार की रात को अचानक तबीयत बिगड़ने पर एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

जिसके बाद डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू किया था। 

इलाज के दौरान सोमवार को नागर की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें बचाया नहीं जा सका। 

जैसे ही नागर के निधन की खबर फैली वैसे ही देखते ही देखते एसएमएस अस्पताल परिसर और बाहर उनके समर्थकों की भीड़ जमा हो गई। 

नागर के निधन से उनके क्षेत्र और समर्थकों में शोक की लहर छा गई है। 

नागर के समर्थक और जनप्रतिनिधी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

एसएमएस से दूदू ले जाया गया शव

जयपुर के पूर्व जिला प्रमुख नागर के शव को एसएमएस अस्पताल से सीधे दूदू ले जाया गया है।

दूदू विधायक बाबूलाल नागर के भाई थे हजारी लाल

गौरतलब है कि हजारी लाल नागर दूदू विधायक बाबूलाल नागर के भाई है। 

हजारी लाल नागर राजधानी जयपुर प्रमुख रहे। इस दौरान उन्होंने विकास के कई कार्य किए।