जालोर: पत्रकार हरिपाल सिंह पर हमले को लेकर IFWJ का विरोध तेज
राजस्थान के माउंट आबू में 1 जुलाई को पत्रकार हरिपाल सिंह के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर पूरे प्रदेश में पत्रकारों में भारी आक्रोश है। इसी क्रम में शुक्रवार क
जालोर, 11 जुलाई | राजस्थान के माउंट आबू में 1 जुलाई को पत्रकार हरिपाल सिंह के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर पूरे प्रदेश में पत्रकारों में भारी आक्रोश है। इसी क्रम में शुक्रवार को इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) की जालोर जिला इकाई ने विरोध दर्ज कराते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को चेतावनी स्वरूप ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह की अगुवाई में सौंपा गया, जिसमें विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। ज्ञापन में मांग की गई कि पत्रकार पर हमले के आरोपियों के साथ-साथ उन अधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए, जिनकी शह पर यह कृत्य अंजाम दिया गया। साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव लाने की भी मांग रखी गई।
IFWJ की प्रदेश इकाई ने चेतावनी दी है कि यदि जिला स्तर पर सौंपे गए ज्ञापनों पर राज्य सरकार गंभीरता से विचार नहीं करती, तो आगामी समय में राजधानी जयपुर में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसमें हजारों की संख्या में पत्रकारों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एकत्र होकर सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करेंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
इस मौके पर पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव लाल सिंह धानपुर, कांग्रेस प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत, करणी सेना के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह कोराणा, वरिष्ठ पत्रकार डूंगर सिंह मंडलावत, दिलीप सिंह डूडी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
ज्ञापन जिला कलेक्टर प्रदीप गवांडे को सौंपा गया।
यह मामला पत्रकारों की स्वतंत्रता और सुरक्षा से जुड़ा हुआ है, जिसे लेकर प्रदेशभर में पत्रकार संगठनों की सक्रियता बढ़ गई है। अब देखना होगा कि सरकार इस पर क्या कदम उठाती है।