क्वीन का ट्रोलर्स को थैंक्स: कंगना ने मन की बात कहकर मांगी माफी, झीलों की नगर उदयपुर में मनाया जन्मदिन

जन्मदिन के मौके पर कंगना ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल मैसेज फैंस के साथ शेयर किया है।  कंगना ने एक वीडियो जारी करते हुए अपनी फैमिली, गुरुओं और फैंस का शुक्रिया कहा है।  इसी के साथ कंगना ने उन्हें ट्रोल करने वालों को भी धन्यवाद दिया है। 

उदयपुर | Kangana Ranaut Birthday: बॉलीवुड की बेबाक क्वीन और विवादों में घिरी रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत 23 मार्च यानि आज अपना जन्मदिन झीलों की नगरी उदयपुर में मना रही हैं।

अपने बेबाक बयानों से सामने वालों को घायल करने वाली कंगना रनौत 36 साल की हो गई हैं। 

जन्मदिन के मौके पर कंगना ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल मैसेज फैंस के साथ शेयर किया है। 

कंगना ने एक वीडियो जारी करते हुए अपनी फैमिली, गुरुओं और फैंस का शुक्रिया कहा है।  इसी के साथ कंगना ने उन्हें ट्रोल करने वालों को भी धन्यवाद दिया है। 

ये तो सभी जानते हैं कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर हमेशा अपने बेबाक बयानों को लेकर छाई रहती हैं। 

बात किसी भी मुद्दों पर हो एक्ट्रेस कंगना अपनी बयानबाजी से पीछे नहीं रहती हैं।

जिसके चलते उन्हें कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है।

हालांकि एक्ट्रेस को इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। अपने बर्थडे पर बॉलीवुड की क्वीन कंगना ने अपने हेटर्स को भी थैंक्स कहा है।

आज मेरे जन्मदिन पर मेरे दिल से संदेश...
गैंगस्टर के लिए गैंगस्टर और फैशन की दुनिया के लिए खूबसूरत मॉडल के तौर पर पहचान बनाने वाली कंगना ने अपने मैसेज में कहा हैं- जन्मदिन के अवसर पर मैं अपने माता-पिता का आभार व्यक्त करना चाहती हूं।

मेरे माता-पिता, मेरी कुलदेवी मां अंबिका जी, जिन्होंने मुझे जन्म दिया, मेरे सारे गुरू श्री सद्गुरु जी, स्वामी विवेकानन्द जी, मेरे सारे प्रशंसक, शुभचिंतक, जो मेरे साथ काम करते हैं, मेरे फैंस, सबका आभार व्यक्त करती हूं।

किसी के लिए कोई बैर नहीं है
इसी के साथ कंगना ने अपने आलोचकों की तारीफ करते हुए कहा कि, मेरे शत्रु जिन्होंने आज तक मुझे कभी आराम नहीं करने दिया, चाहें मुझे कितनी भी सफलता मिले, लेकिन फिर मुझे लड़ना सिखाया, संघर्ष करना सिखाया, उनकी भी मैं हमेशा आभारी रहूंगी।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं हमेशा सबका अच्छा चाहती हूं। अगर फिर भी किसी को दुख पहुंचाया है, तो मैं उसके लिए  माफी चाहती हूं। मेरे मन में किसी के लिए कोई बैर नहीं है।

हिमाचल की कली दिल्ली से उभरी

बॉलीवुड की इस हसीन अदाकारा का जन्म हिमाचल प्रदेश के भांबला में हुआ था। महज 16 साल की उम्र में हिमाचल से दिल्ली आ गई ।

इस हिमाचल की कली ने अपना करियर बनाने के लिए महज 16 साल की उम्र में दिल्ली का रूख किया। 

दिल्ली में पहले मॉडलिंग और बाद में थिएटर से खुद को निखारा। अरविंद गौड़ से एक्टिंग की बारिकी सीखी।

इसके बाद कंगना मुंबई कूच कर गई और काफी कठिनाई भरी राहों से मुकाबला करते हुए फिल्म डायरक्टर महेश भट्ट तक पहुंची और गैंगस्टर में ऐसा रोल प्ले किया कि फिर मुड़कर पीछे नहीं देखा।

इसके बाद कंगना फिल्मी दुनिया का चमकता सितारा बन गई और ’फैशन’, ’तनु वेड्स मनु’ ’वो लम्हे’, ’लाइफ इन ए मेट्रो’, पंगा, मणिकर्णिका, थलाइवी, धाकड़ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लौहा मनवाया। 

अदाकारी के इसी जलवे के दम पर उन्होंने नेशनल अवॉर्ड जीता।