ईडी की रेड, किरोड़ी लाल मीणा का खुलासा: मीडिया को दिखाए गणपति प्लाजा के लॉकर्स, दावा- यहां छिपा है 50 किलो सोना और 500 करोड़ नकद

किरोड़ी लाल मीणा ने दावा किया कि गणपति प्लाजा में लॉकर्स में 500 करोड़ का काला धन और 50 किलो सोना है जो सरकार और इनकम टैक्स की जानकारी में नहीं है। 

Kirodi Lal Meena

जयपुर | राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले पेपर लीक मामले ने फिर से आग पकड़ ली है। 

शुक्रवार सुबह पेपर लीक मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजधानी जयपुर में कांग्रेस नेताओं के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। 

इस मामले में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिनेश खोड़निया का भी नाम सामने आया है। 

इसी बीच राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी पेपर लीक मामले में ईडी की कार्रवाई पर प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए चौंकाने वाला  खुलासा किया है।

उन्होंने कहा कि दिनेश खोड़निया ने ही बाबूलाल कटारा को आरपीएससी का मेंबर बनवाया था। 

डॉ. मीणा ने पेपर लीक में आरोपी सुरेश ढाका की गर्लफेंड स्पर्धा चौधरी की भूमिका को लेकर मीडिया से बातचीत की. बता दें कि सुरेश ठाका की गर्लफेंड है स्पर्धा चौधरी. साथ ही 

गणपति प्लाजा में छिपा रखा है खजाना

किरोड़ी लाल मीणा ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि प्रेस क्लब के 3 किलोमीटर के दायरे में भारी धन छिपा हुआ है। 

इसी के साथ उन्होंने ये भी दावा किया कि गणपति प्लाजा में लॉकर्स में 500 करोड़ का काला धन और 50 किलो सोना है जो सरकार और इनकम टैक्स की जानकारी में नहीं है। 

उन्होंने गणपति प्लाजा पहुंचकर प्राइवेट लॉकर्स में काला छिपा होने का दावा किया है। 

मीणा ने कहा कि गणपति प्लाजा के बेसमेंट में करीब 100 लॉकर है जिनमें काला धन छिपाया हुआ हैं।

बता दें कि आज सुबह ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी जयपुर, डूंगरपुर, जोधपुर समेत 6 जगहों पर छापेमारी की है। जहां अभी भी कार्रवाई जारी है। 

ईडी ने कांग्रेस नेता दिनेश खोड़ानिया, अशोक जैन और सुरेश ढाका की गर्लफ्रेंड स्पर्धा चौधरी के ठिकानों पर रेड डालरी है।  

इन तीनों पर क्या लगा आरोप

गौरतलब है कि दिनेश खोड़ानिया व अशोक जैन पर पेपर लीक में शामिल होने और पैसे के लेनदेन का आरोप लगा है जबकि, स्पर्धा चौधरी पर पेपर लीक में शामिल होने सहित सुरेश ढाका को भागने और भूमिगत होने में मदद करने का आरोप है।

आपको बता दें कि पेपर लीक मामले को लेकर पूरे देश में राजस्थान की छवि धूमिल होने के बाद पेपर लीक के मास्टमाइंड बाबूलाल कटारा और भूपेंद्र सारण को ईडी ने रिमांड पर लिया था। 

जिसके बाद कटारा और सारण से पूछताछ में कई नामों का खुलासा किया था। 

ऐसे में माना जा रहा है कि ईडी नोटिस भेजकर दिनेश खोड़ानिया  और अशोक जैन को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया जा सकता है।