पहले रिश्ते में आ गई थी खटास: IAS रिया ही नहीं टीना डाबी की शादी ने भी किया था लोगों को हैरान
IAS रिया डाबी ने ही शादी करते हुए लोगों को हैरान नहीं किया बल्कि उनकी बड़ी बहन और राजस्थान कैडर की आईएएस टीना डाबी ने भी अपनी शादी से सभी को हैरान कर दिया था।
जयपुर | IAS टीना डाबी (Tina Dabi) की छोटी बहन IAS रिया डाबी (Ria Dabi) ने भी शादी कर ली है। जिसके बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।
गौरतलब है कि आईएएस रिया डाबी ने हाल ही में अपने साथी बैचमेट IPS मनीष कुमार (Manish Kumar) के साथ शादी की है।
रिया की अचानक से शादी की खबर सामने आते ही लोग हैरान है।
रिया फिलहाल अलवर जिले में कार्यरत हैं और उनके पति मनीष कुमार पहले महाराष्ट्र में तैनात थे, लेकिन शादी के बाद उन्होंने अपना कैडर राजस्थान करवा लिया है।
रिया ने ही नहीं टीना डाबी ने भी किया था हैरान
IAS रिया डाबी ने ही शादी करते हुए लोगों को हैरान नहीं किया बल्कि उनकी बड़ी बहन और राजस्थान कैडर की आईएएस टीना डाबी ने भी अपनी शादी से सभी को हैरान कर दिया था।
2015 बैच की आईएएस टॉपर टीना डाबी ने पिछले साल अप्रैल में शादी की थी।
वह जयपुर में आईएएस अफसर डॉ. प्रदीप गावंडे के साथ शादी के बंधन में बंधी थी।
प्रदीप की ये पहली शादी थी जबकि टीना की दूसरी। प्रदीप भी राजस्थान में ही आईएएस अफसर हैं।
इसके पहले टीना ने यूपीएससी की सिविल सर्विसेज एग्जाम में दूसरा स्थान हासिल करने वाले आईएएस अतहर आमिर खान से पहली शादी की थी।
अतहर आमिर से लंबा नहीं चल पाया रिश्ता, हुआ तलाक
लव स्टोरी से शादी तक पहुंचा यूपीएससी टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया।
जिसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला करते हुए 2021 में तलाक ले लिया।
अब उनके पहले पति ने भी डॉ. महरीन काजी से निकाह कर लिया है।
प्रदीप गावंडे से हुई टीना की दोस्ती
अतहर से तलाक के बाद टीना की दोस्ती प्रदीप गावंडे से हुई और दोनों करीब आ गए। उसके बाद दोनों ने एक होने का फैसला कर लिया।
टीना और प्रदीप गावंडे ने 20 अप्रैल 2022 को एक रॉयल समारोह कर शादी की थी।