Rajasthan BJP: मां करणी की कृपा से ऑपरेशन सिंदूर सफल : मदन राठौड़
प्रेस वार्ता में मदन राठौड़ ने "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता पर बोलते हुए कहा कि "यह मां करणी की कृपा और भारतीय सेना के शौर्य का परिणाम है कि हमने आतंकियों के गढ़ को
जयपुर, 20 मई 2025 | भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंगलवार को आगामी 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीकानेर दौरे की तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सहित कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।
राठौड़ ने बताया कि बीकानेर में आयोजित होने वाली विशाल जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी क्षेत्र की जनता को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में लाखों की संख्या में नागरिकों के जुटने की संभावना है। कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन मिलेगा और आगामी चुनावों की रणनीति पर भी प्रकाश डाला जाएगा।
प्रेस वार्ता में मदन राठौड़ ने "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता पर बोलते हुए कहा कि "यह मां करणी की कृपा और भारतीय सेना के शौर्य का परिणाम है कि हमने आतंकियों के गढ़ को ध्वस्त किया है।" उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में लगभग 500 किलोमीटर अंदर तक घुसकर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया। इस अभियान के तहत कंधार हमले में शामिल आतंकियों को भी निशाना बनाया गया।
राठौड़ ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि "ऐसे समय में जब देश के सैनिक दुश्मन के खिलाफ मोर्चा ले रहे हैं, विपक्ष द्वारा देश के नेतृत्व की आलोचना करना उनकी राष्ट्र भक्ति पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।"
उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान भारत की ताकत से घबरा गया है और उसने युद्धविराम के लिए कई देशों से संपर्क किया। अंततः पाकिस्तान ने भारतीय सेना की शर्तों को मानते हुए वार्ता की इच्छा जताई, जिनमें आतंकियों के समर्पण और आतंकवाद को संरक्षण न देने की शर्तें प्रमुख थीं।
राठौड़ ने कहा कि "ऑपरेशन सिंदूर" अब एक सतत प्रक्रिया है जो आतंकवाद के विरुद्ध देश की स्थायी रणनीति का हिस्सा रहेगा।
सफल ऑपरेशन के बाद देशभर में निकाली जा रही तिरंगा एवं सिंदूर यात्राओं के बारे में राठौड़ ने कहा कि यह देशवासियों की राष्ट्रभक्ति को प्रकट करने और सेना का मनोबल बढ़ाने का माध्यम बन चुकी हैं। इन यात्राओं में भारी जनसमर्थन देखने को मिल रहा है।
प्रेस वार्ता में राजस्थान किसान आयोग बोर्ड के अध्यक्ष सी आर चौधरी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया, शहर जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़, देहात जिला अध्यक्ष श्याम पंचारिया, संगठन प्रभारी दशरथ सिंह शेखावत और ओम सारस्वत सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।