पैसा जनता का, मौज नेता की: सिरोही में मनरेगा श्रमिकों से मंत्री ओटाराम देवासी के दफ्तर में काम

स्थानीय विधायक एवं पंचायतराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के सेवा केंद्र में मनरेगा कार्मिक कार्य करते नजर आए। बताया जा रहा है कि शहरी मनरेगा योजना के तहत नगर परिषद की ओर से श्रमिकों को कार्य पर लगाया गया था।

Sirohi Otaram Dewasi Seva Kendra

सिरोही | समाचार के शीर्षक से आपका चौंकना लाजिमी है पर हकीकत यही है। स्थानीय विधायक एवं पंचायतराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के सेवा केंद्र में मनरेगा कार्मिक कार्य करते नजर आए। बताया जा रहा है कि शहरी मनरेगा योजना के तहत नगर परिषद की ओर से श्रमिकों को कार्य पर लगाया गया था।

इनकी हाजिरी हवाई पट्टी की चारदीवारी के पास पौधरोपण कार्य में लग रही थी, लेकिन राज्यमंत्री के आदेश पर इनको सेवा केंद्र में लगी झाडिय़ां कटवाने भेज दिया गया। रसूखात के आगे कायदे इतने बौने नजर आए कि सेवा केंद्र में मजदूर दो दिन कार्यरत रहे।

मनरेगा मजदूरों से करवाई सफाई
बताया जा रहा है कि राज्यमंत्री के सेवा केंद्र परिसर में झाडिय़ां उग आई थी। इनकी सफाई करवाने को लेकर मजदूर बुलाने थे। सफाई तो करवाई, लेकिन मजदूर मनरेगा से बुला दिए गए। आखिर राज्यमंत्री के सेवा केंद्र की सफाई करनी हो तो भला कायदे किसे दिखते हैं।

निर्धारित जगह पर कार्य करवाने के नियम
नियमानुसार मनरेगा कार्मिकों को मस्टररोल में निर्धारित जगह पर ही कार्य करवाया जा सकता है। अक्सर हाजिरी ज्यादा और मौके पर कम मजदूर मिलने की शिकायत भी आती है। लिहाजा अधिकारी समय-समय पर इन कार्य स्थलों की जांच भी करते हैं।

फिर भी किसी की नजर में नहीं आया
बताया जा रहा है कि मनरेगा मजदूरों से सेवा केंद्र में दो दिन तक सफाई कार्य कराया गया। यह केंद्र शहर के रिहायशी इलाके में और हाईवे पर स्थित है। सेवा केंद्र व्यस्ततम जगह पर होने के बावजूद इस पर किसी अधिकारी का ध्यान नहीं गया। ऐसा क्यों हुआ यह कहना मुश्किल है। 

स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पहले किया कार्य
सेवा केंद्र में सफाई करने वाले मजदूरों में से एक महिला ने बताया कि वे लोग हवाई पटटी की चारदीवारी के पास पौधरोपण करने के कार्य में जुटे हुए हैं। स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पहले उनको सेवा केंद्र में कार्य के लिए भेजा गया। यहां परिसर में उगी झाडिय़ां कटवाई गई। यह कार्य दो दिन तक चला।