Rajasthan: पाली में UPSC रैंक 20 प्राप्त त्रिलोक सिंह राठौड़ का सम्मान

पाली में शिक्षा और प्रेरणा का एक ऐतिहासिक दिन देखने को मिला जब वीर दुर्गादास शिक्षा समिति एवं राजपूत समाज के संयुक्त तत्वावधान में नवचयनित IAS त्रिलोक

पाली, राजस्थान | 8 जुलाई 2025 पाली में शिक्षा और प्रेरणा का एक ऐतिहासिक दिन देखने को मिला जब वीर दुर्गादास शिक्षा समिति एवं राजपूत समाज के संयुक्त तत्वावधान में नवचयनित IAS अधिकारी त्रिलोक सिंह राठौड़ का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। त्रिलोक सिंह ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में ऑल इंडिया रैंक 20 प्राप्त कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

यह समारोह पाली के रोटरी क्लब भवन में संपन्न हुआ, जहां जिले भर से गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी, छात्र और समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर दुर्गादास समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह गिरवर ने की। मंच पर पधारे अतिथियों में पाली के उपखंड अधिकारी विमलेन्द्रसिंह राणावत, मारवाड़ उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा, एएसपी नरेन्द्रसिंह, सोजत के डीएसपी जेठूसिंह करणोत, एडीजे विक्रम सिंह भाटी, पीएचईडी एक्सईएन कानसिंह राणावत व डॉ. हेमेन्द्रसिंह जैसे वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।

इस अवसर पर त्रिलोक सिंह राठौड़ ने युवाओं को संबोधित करते हुए अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि समर्पण, अनुशासन और योजनाबद्ध तैयारी से कोई भी छात्र UPSC जैसी चुनौतीपूर्ण परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकता है। उन्होंने ग्रामीण पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को विशेष रूप से प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान पाली जिले में कार्यरत राजपूत समाज के अधिकारियों का भी सम्मान किया गया। साथ ही विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों के विद्यार्थियों को करियर गाइडेंस सत्रों के माध्यम से सिविल सेवा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन दिया गया।

समारोह में शैतान सिंह गिरवर, चेतन सिंह झाला, जवानसिंह सरदारसमंद, मुकनसिंह जैतावत सहित बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्धजन एवं युवा उपस्थित रहे। यह आयोजन न केवल सम्मान का प्रतीक रहा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बना।