महिला आयोग देखेगा मामला: डीएलबी में सेक्स रैकेट के आरोपों पर राष्ट्रीय महिला आयोग करेगा कार्यवाही, अध्यक्ष रेखा शर्मा ने प्रसंज्ञान लिया, जयपुर आएगा आयोग

राष्ट्रीय महिला आयोग ने महिला अधिकारी पूजा मीणा के आरोपों को गंभीरता से लिया है। एक प्रमोटी आईएएस पवन अरोड़ा पर लगाए गए आरोपों के बाद अब राजस्थान के इस मामले की जांच में आयोग राजस्थान आ सकता है। इसी प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए बताया जा रहा है कि शीघ्र ही अध्यक्ष रेखा शर्मा का जयपुर दौरा प्रस्तावित है।

IAS pawan arora and pooja meena

जयपुर ।राष्ट्रीय महिला आयोग ने महिला अधिकारी पूजा मीणा के आरोपों को गंभीरता से लिया है। एक प्रमोटी आईएएस पवन अरोड़ा पर लगाए गए आरोपों के बाद अब राजस्थान के इस मामले की जांच में आयोग राजस्थान आ सकता है। इसी प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए बताया जा रहा है कि शीघ्र ही अध्यक्ष रेखा शर्मा का जयपुर दौरा प्रस्तावित है।

एक IAS अधिकारी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खास मंत्री शांति धारीवाल पर महिला अधिकारी द्वारा DLB में सेक्स रैकेट चलाए जाने जैसे सनसनीख़ेज़ आरोप उनके बाद राजनीति गर्मा रही है।

Must Read: कौन हैं आईएएस पवन अरोड़ा, जिन पर एक महिला अधिकारी ने डीएलबी में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप लगाए हैं

केंद्र में जल शक्ति मंत्री और जोधपुर के सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत ने इस महिला अधिकारी का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि ये वही मंत्री हैं जिन्होंने राजस्थान को मर्दों का प्रदेश विधानसभा में कह डाला था। इधर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इसे गंभीरता से लिया है।


दुष्कर्म के मामलों में मंत्री शांति धारीवाल की यह टिप्पणी वबाल की वजह बनी। बाद में शांति धारीवाल ने विधानसभा में माफ़ी भी माँगी थी।

आपको बता दें कि 25 सितम्बर के मामले में शांति धारीवाल पर कांग्रेस मुख्यालय की ओर से अनुशासनहीनता के मामले में एक कार्यवाही भी प्रस्तावित है।

हालांकि गजेन्द्रसिंह के मामले में जवाब मांगने पर मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने गहलोत सरकार के राज में कानून व्यवस्था की बेहतरी के दावे जता दिए।

मंत्री शेखावत ने इससे पहले ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि "राजस्थान में बहन - बेटियों की सुरक्षा पहले ही सवालों में है, और उस पर सरकार के सबसे ताकतवर मंत्री पर यह आरोप जनता के लिए झटके जैसा है। ये वही शांति धारीवाल हैं जिन्होंने विधानसभा में रेप को मर्दानगी से जोड़ते हुए ठहाके लगाए थे।"

आपको बता दें कि राजस्थान में एक आईएएस अधिकारी पवन अरोड़ा हैं जो कि हाउसिंग बोर्ड के कमीशनर हैं। शांति धारीवाल जो शहरी विकास और स्वायत्त शासन विभाग के मंत्री होने के साथ—साथ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं।

दोनों ही पर एक महिला अफसर पूजा मीणा का आरोप है कि उसे प्रताड़ित करने के लिए बार—बार वे लोग उसके तबादले और चार्जशीट जैसी कार्रवाई करते हैं।

पूजा मीणा का आरोप है कि उनके कॉल सर्विलांस पर लिए जाते हैं और उनकी लोकेशन ट्रेस रखी जाती है। पूजा ने आरोप लगाया कि पवन अरोड़ा सेक्स रैकेट चलाते हैं।

हालांकि पवन अरोड़ा ने इन आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया है।

इस मामले को राष्ट्रीय महिला आयोग ने गंभीरता से लिया है। प्रसंज्ञान लेते हुए महिला आयोग शीघ्र ही जयपुर का दौरा करेगा तथा आगे की कार्यवाही अमल में लाएगा।

हालांकि राजस्थान में भी एक राज्य महिला आयोग है। चूंकि आरोप कांग्रेस के एक बड़े नेता पर है ऐसे में यहां इस मामले को लेकर क्या कार्रवाई हुई। इस पर फिलहाल कुछ जानकारी नहीं मिल पाई है।