पधारो म्हारे देश मोदी जी: BJP का ’ब्रह्मास्त्र’ हैं पीएम मोदी, बदल देते हैं पूरा माहौल, जानिए पीएम का पूरा कार्यक्रम
राजस्थान में भाजपा को करिश्मा की जरूरत है और पीएम नरेन्द्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी का ’ब्रह्मास्त्र’ माना जाता है। पीएम मोदी चुनावों में अमूमन ऐन वक्त पर जाते हैं और ऐसा करिश्माई तीर चलाते है कि हर ओर भाजपा की लहर दौड़ जाती है।
जयपुर | Narendra Modi Rajasthan Visit: राजस्थान की धरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए तैयार है।
राजस्थान में भाजपा को करिश्मा की जरूरत है और पीएम नरेन्द्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी का ’ब्रह्मास्त्र’ माना जाता है।
पीएम मोदी चुनावों में अमूमन ऐन वक्त पर जाते हैं और ऐसा करिश्माई तीर चलाते है कि हर ओर भाजपा की लहर दौड़ जाती है।
राजस्थान में अब विधानसभा चुनावों में मात्र 6 महीने का ही समय रह गया है और पीएम मोदी की आज से राजस्थान एंट्री होने जा रही है।
ऐसे में अपने अंदरूनी झगड़ों में उलझी सत्तारूढ़ कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने पीएम मोदी के आगमन को लेकर श्रीनाथ मंदिर में तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान सांसद दिया कुमारी, विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ऐसा रहेगा पीएम मोदी का कार्यक्रम
- प्रधानमंत्री मोदी सेना के विशेष विमान से आज दोपहर उदयपुर पहुंचेंगे।
- इसके बाद हेलीकॉप्टर से नाथद्वारा के 120 फीट रोड स्थित हेलीपेड पर उतरेंगे।
- वहां से पीएम का काफिला श्रीनाथजी मंदिर पहुंचेगा ।
- नाथद्वारा पीएम मोदी भगवान श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के दर्शन करेंगे।
- रेलवे तथा सड़क परियोजना की विभिन्न प्रस्तावित योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
- साथ ही नाथद्वारा के दामोदरदास महाराज स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे।
इनका करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास
- मावली-मारवाड़ रेललाइन के 82 किलोमीटर रेलमार्ग का गेज परिवर्तन (प्रथम चरण)।
- मंडियाणा से नाथद्वारा टाउन तक 10 किमी लंबे रेलवे ट्रैक।
- राजसमंद उदयपुर लोकसभा क्षेत्र चारभुजा से निचली ओडन तक 150 किलोमीटर दो लेन सड़क का उन्नतिकरण।
- नाथद्वारा में टूरिस्ट एंटरप्रेटेशन सेंटर, फैसिलिटी ब्लॉक और लैंड स्केपिंग, पेडिस्टन पाथ-वे का उद्घाटन।
- उदयपुर रेलवे स्टेशन का रिडवलपमेंट प्लान।
- उदयपुर सिटी स्टेशन का पुनर्विकास रेल मंत्रालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित एक आधुनिक रेलवे स्टेशन का शिलान्यास करेंगे।
- भटेवर से कुंभलगढ़ तक 87 किमी हाईवे।