चित्तौड़गढ़ से आखिर कर दिया ऐलान: राजस्थान के सीएम चेहरे पर मुहर लगा गए पीएम मोदी
भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा ? इस सवाल को जानने के लिए लोगों में बेहद उत्सुकता है। ऐसे में सोमवार को राजस्थान दौरे पर चित्तौड़गढ़ आए प्रधानमंत्री ने सबकुछ साफ कर दिया है।
चित्तौड़गढ़ | PM Narendra Modi Chittorgarh Rally: राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा ? इस सवाल को जानने के लिए लोगों में बेहद उत्सुकता है।
ऐसे में सोमवार को राजस्थान दौरे पर चित्तौड़गढ़ आए प्रधानमंत्री ने सबकुछ साफ कर दिया है।
पीएम मोदी ने चित्तौड़गढ़ में सांवलियाजी से न सिर्फ प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार को निशाने पर लिया बल्कि उन सभी लोगों को भी ये बता दिया है कि इस बार विधानसभा चुनाव में सीएम फेस का चेहर कमल का फूल होगा।
यहां विशाल जनसभा को संबांधित करते हुए पीएम मोदी ने साफ संदेश दे दिया है कि इस बार का चुनाव कमल के फूल पर लड़ा जाएगा। भाजपा की तरफ से कोई सीएम चेहरा नहीं होगा।
इस दौरान मंच पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ-साथ सभी दिग्गज भाजपा नेता और मंत्री मौजूद थे।
जिन्हें भी पीएम मोदी ने साफ संदेश दे दिया है।
राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार राजस्थान का दौरा कर रहे हैं।
चित्तौड़गढ़ में भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन कर पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित तरते हुए हुंकार भरी कि इस बार राजस्थान में कांग्रेस को उखाड़ फेंकना है और कमल को खिलाना है।
उन्होंने कहा कि 5 साल में राजस्थान की सरकार ने साख को बिगाड़ दिया है। अपराध जगत में राजस्थान टॉप पर आ गया है।
यहां दंगे और पत्थरबाजी की आम बात हो गई है। महिला, पिछड़ों पर अत्याचार में राजस्थान सबसे ज्यादा बदनाम हो रहा है।
पीएम ने कहा कि क्या आपने 5 साल पहले कांग्रेस को इसलिए वोट दिया था ?
गहलोत जी ने तो सोते-जागते 5 साल सिर्फ कुर्सी बचाने में निकाल दिए और आधी कांग्रेस ने उनकी कुर्सी छीनने में।
लेकिन राजस्थान को लूटने में पूरी कांग्रेस एक साथ मिलकर जुटी रही और इसमें कोई कमी नहीं छोड़ी। इसमें सब एकजुट होकर काम करते रहे।