अशोक गहलोत के गढ़ में PM नरेंद्र मोदी: जोधपुर से प्रदेशवासियों को सौगात, विपक्षियों को जवाब
पीएम मोदी ने सीएम अशोक गहलोत के गढ़ जोधपुर से जहां प्रदेशवासियों को कई सौगात दी, वहीं विपक्षियों पर जमकर हमला भी बोला।
जयपुर | PM Narendra Modi Jodhpur: राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए भारतीय जनता पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार यानि आज एक बार फिर से राजस्थान आ आए हैं। पीएम मोदी ने सीएम अशोक गहलोत के गढ़ जोधपुर से जहां प्रदेशवासियों को कई सौगात दी, वहीं विपक्षियों पर जमकर हमला भी बोला।
विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी का ये 10 दिन में 3 राजस्थान दौरा है।
पीएम नरेंद्र मोदी जोधपुर से प्रदेशवासियों को 5 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। PM मोदी राजस्थान की पहली हेरिटेज ट्रेन को हरी झंडी दिखाई ।
हेरिटेज ट्रेन को राजस्थानी लुक देने के लिए इसके डिब्बों पर राजस्थानी चित्रकारी दिखेगी। ट्रेन में 60 सीटों वाला विस्टाडोम कोच भी है जो अबतक वंदे भारत ट्रेनों में दिखाई देता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 साल बाद जोधपुर पहुंचे हैं। हालांकि पीएम बनने के बाद उनका ये 3 जोधपुर दौरा है।
मोदी विशेष विमान से सुबह जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचें। यहां से वे 12वीं रोड स्थित रावण के चबूतरा मैदान पहुंचें और विशाल जनसभा को संबोधित किया।
इसी के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए उन्हें उत्साहित किया।
बता दें कि मोदी सरकार ने लोगों को राहत देते हुए एक बार फिर से उज्जवला योजना में सिलेंडर पर सब्सिडी 200 के बजाय 300 रुपए कर दी है। जिससे रसोई गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपए और कम हो गए है।