चूकते नहीं पीएम मोदी: गहलोत-पायलट जंग पर भी बोल दिया कुछ ऐसा... कांग्रेस खेमे में बढ़ गई हलचल
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि, ये कैसी सरकार है जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं है! ये कैसी सरकार है जहां विधायकों को अपने सीएम पर ही भरोसा नहीं है!
जयपुर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान कांग्रेस में चल रहे कलह पर कटाष करते हुए कहा कि ये कैसी सरकार है जहां आपस में लड़ाई हो रही है, ऐसे में राजस्थान का विकास होना कैसे संभव है ?
दरअसल, पीएम मोदी बुधवार को राजस्थान के दौरे पर हैं। ऐसे में उन्होंने आबूरोड पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रही तनातनी को लेकर प्रदेशवासियों को आगाह करते हुए हमला बोला।
मुख्यमंत्री को विधायकों पर नहीं भरोसा....
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि, ये कैसी सरकार है जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं है!
ये कैसी सरकार है जहां विधायकों को अपने सीएम पर ही भरोसा नहीं है!
यहां तो सरकार के भीतर सब एक-दूसरे को अपमानित करने की होड़ में लगे हुए हैं।
जब कुर्सी पूरे 5 साल ही संकट में रही हो तो ऐसे में विकास की किसे परवाह होगी?
पायलट ने कहा गहलोत की नेता सोनिया गांधी नहीं, बल्कि वसुंधरा राजे हैं
दरअसल राजस्थान में पिछले साढ़े चार साल से सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच सीएम कुर्सी की होड को लेकर खींचतान देखी जाती रही है।
दोनों ही नेता एक-दूसरे पर हमला करने से चूक नहीं रहे हैं। सीएम गहलोत ने तो ये तक आरोप लगा दिया कि 2020 में उनके खिलाफ बगावत करने वाले विधायकों ने भाजपा से पैसे भी लिए थे।
जिसके बाद सचिन पायलट ने बीते दिन ही उन सभी आरोपों का खंडन किया है और कहा कि अशोक गहलोत की नेता सोनिया गांधी नहीं, बल्कि वसुंधरा राजे हैं।
सचिन पायलट अपनी ही गहलोत सरकार के खिलाफ 11 मई से पैदल मार्च भी निकाल रहे हैं जो अजमेर से शुरू होगी और जयपुर पहुंचेगी।
आपको बता दें कि सीएम गहलोत ने रविवार को धौलपुर में कहा था कि साल 2020 में उनकी सरकार गिरती-गिरती बची थी। जिसके श्रेय उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल को दिया था।