Rajasthan: कजली तीज मेला में दिलावर और नागर की उपस्थिति

ऊर्जा राज्यमंत्री व बूंदी प्रभारी मंत्री ने कहा कि मेले हमारी संस्कार संस्कृति और परम्परा की धरोहर है

Education Minister Madan Dilwar

जयपुर । हाडौती के प्रसिद्ध बूंदी के कजली तीज मेला में शनिवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलवार व ऊर्जा राज्मंत्री एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। अतिथियों ने बूंदी कजली तीज मेला मंच पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का शुभारंभ भी किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने मेलो की अच्छी परपरा शुरू की थी। उन्होंने कहा कि लगातार काम करने के दौरान जीवन में आने वाली नीरसता को दूर करने में मेलो की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों से जीवन में उमंग और नई ऊर्जा का संचार होता है।    

ऊर्जा राज्यमंत्री व बूंदी प्रभारी मंत्री ने कहा कि मेले हमारी संस्कार संस्कृति और परम्परा की धरोहर है। उन्होंने मेला आयोजन के लिए मेला आयोजन समिति की सहराना भी की। उन्होंने कहा कि मेला आयोजन से जिले के अलग अलग प्रकार के कई उत्पादों को पहचान मिलती है और उत्पादों की विक्रय का अवसर मिलता है।

सरस्वती वंदना से हुआ शुभारंभ—
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना के साथ हुई। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ,ऊर्जा राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर, जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।