अमेरिका जाकर बोले राहुल गांधी: भगवान से भी ज्यादा ज्ञानी हैं पीएम मोदी, भगवान को भी ज्ञान दे देंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजस्थान में प्रवेश करने से पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी बड़ा बयान देते हुए उन्हें भगवान का दर्जा दे डाला है। भले ही अपने देश में नहीं, लेकिन विदेशी धरती पर तो राहुल गांधी ने पीएम मोदी को भगवान मान लिया।

Rahul Gandhi

जयपुर | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजस्थान में प्रवेश करने से पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी बड़ा बयान देते हुए उन्हें भगवान का दर्जा दे डाला है।

भले ही अपने देश में नहीं, लेकिन विदेशी धरती पर तो राहुल गांधी ने पीएम मोदी को भगवान मान लिया।

राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं और वहां से भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जमकर बयानबाजी करते दिख रहे हैं। 

राहुल गांधी का सैन फ्रांसिस्को में ’मोहब्बत की दुकान’ नाम से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी पर भी करारा हमला बोला। 

भगवान से भी ज्यादा ज्ञानी हैं पीएम मोदी, भगवान को ही ज्ञान दे देंगे

इस दौरान राहुल ने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में कार्यकर्ताओं, शिक्षाविदों और नागरिकों से अपने संबोधन में कहा कि भारत में कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें ये लगता है कि उन्हें सब कुछ पता है वे हर बात के ज्ञानी हैं। 

वे तो उस ईश्वर से भी ज्यादा जानकारी रखते हैं जिन्होंने इस सारी सृष्टि का निर्माण किया है। 

राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे लोगों को अगर भगवान के साथ बिठा दिया जाए तो वो भगवान को ही ज्ञान दे देंगे और ऐसे लोगों में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सबसे पहले आता है।

वे ऐसे इंसान हैं जो भगवान को समझा देंगे कि ब्रह्मांड किस तरह से काम करता है क्योंकि वे तो भगवान से भी ज्यादा ज्ञानी हैं।

इसी के साथ राहुल ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि, भाजपा लोगों को डरा रही है और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। 

सरकार ने भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए पूरी ताकत लगा दी

इस दौरान राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा का भी जिक्र करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में हम पैदल चले थे।

तब किसी को भी थकान महसूस नहीं होती थी। तब मैंने महसूस किया कि हमारी थकान भागने का कारण ये देश है इस देश के नागरिक हैं जो कांग्रेस पार्टी के साथ चल रहे हैं।

सरकार ने भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए पूरी ताकत लगा दी। लेकिन कुछ काम नहीं किया और यात्रा का असर बढ़ता गया ।यह इसलिए हुआ क्योंकि ‘भारत जोड़ो’ का आइडिया सबके दिलों में है।