ऐसे गली के गुंडे खूब घूमते हैं: सुलगी राजनीति, मदन दिलावर की रंधावा को चेतावनी, मोदी पर डाली नजर तो आंखें निकाल लेंगे
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी करना भारी पड़ता दिख रहा है। रंधावा के पीएम मोदी के खिलाफ दिए बयान पर अब राजनीति गरमा गई है। अब रंधावा के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के नेताओ ने मोर्चा खोल दिया है।
जयपुर | राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी करना भारी पड़ता दिख रहा है।
रंधावा के पीएम मोदी के खिलाफ दिए बयान पर अब राजनीति गरमा गई है। अब रंधावा के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के नेताओ ने मोर्चा खोल दिया है।
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री व कोटा की रामगंजमंडी से विधायक मदन दिलावर ने सुखजिंदर सिंह रंधावा के बयान पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा कि अगर मोदी को टेढ़ी नजर से देखा तो आंखें निकाल लेंगे।
राजस्थान की राजनीति में हमेशा से ही अपने आक्रामक तेवरों के लिए मशहूर रहे भाजपा विधायक मदन दिलावर यहीं तक चुप नहीं रहे।
दिलावर ने एक वीडियो जारी कर कांग्रेस प्रभारी रंधावा को जमकर खरीखौटी सुनाई।
उन्होंने कांग्रेस प्रभारी को गली का गुंडा तक कह डाला और कहा कि, गुंडागर्दी करके दोबारा, मोदी की हत्या करने की बात कही तो सरेआम चौराहे पर निपटेंगे।
दिलावर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है और यूजर्स के बीच भी राजनीतिक जंग देखने को मिल रही है।
ऐसे गली के गुंडे खूब घूमते हैं....
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रंधावा को सीख देते हुए उन्होंने कहा कि, समझते क्या हो अपने आपको। मोदी को खत्म करो। यानी मोदी की हत्या कर दो। ऐसे गली के गुंडे खूब घूमते हैं। जो कहते हैं मोदी को खत्म कर दो, मोदी की हत्या कर दो।
तुम जैसे गुंडे राजस्थान छोड़ कर भाग जाएंगे। यदि तुम में थोड़ी भी समझ हो तो राजस्थान छोड़ देना।
आखिर क्या बोल दिया था रंधावा ने?
भाजपा नेता मदन दिलावर के इनते तीखे बयानों को लेकर आप भी सोच रहे होंगे कि, उन्होंने कांग्रेस प्रभारी रंधावा पर इतना जबरदस्त हमला क्यों बोला है।
दरअसल, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पीएम नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडाणी पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से की थी।
रंधावा ने पीएम मोदी पर कई बड़े आरोप लगाते हुए कहा था कि मोदी ने कहीं चुनाव लड़ने के लिए पुलवामा कांड तो नहीं करवाया?
उन्होंने पीएम मोदी को बेइमान बताते हुए कहा था कि, अगर मोदी खत्म हो गया तो देश बच जाएगा। अगर मोदी रहा तो देश बर्बाद हो जाएगा।
बस फिर क्या था, रंधावा के इन तीखे बयानों ने सुलगा दी राजनीति और शुरू हो गया तीखे बाणों का युद्ध।